42 साल की उम्र में अपने से 13 साल छोटे एक्टर के साथ लव सीन करते करते हो गयी थी बेकाबू,एक्टर को कर दिया था नाखूनो से जख्मी

Rekha Intimate Scenes With Akshay Kumar: इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत हसीनाओं में से एक रेखा (Rekha) का जीवन हमेशा विवादों से भरा रहा है. कभी अपनी शादी को लेकर तो कभी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ अपने लव अफेयर को लेकर रेखा अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि 68 साल की रेखा का नाम केवल अमिताभ बच्चन के साथ ही नहीं जुड़ा है बल्कि एक समय ऐसा था जब बॉलीवुड की ये दिग्गज एक्ट्रेस खुद से 13 साल छोटे एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को भी दिल दे बैठी थीं. उस दौर में रेखा ने अक्षय के साथ जमकर इंटीमेट सीन भी दिए थे. यही कारण था कि रेखा और अक्षय कुमार की यह नजदीकियां मीडिया की नजरों से भी नहीं बच पाई थीं

ये भी पढ़िए :Old Note Price अगर आप के पास है यह पांच रुपये का नोट तो यह आपको बना देगा लखपति इतनी है इसकी कीमत

13 साल छोटे अक्षय के संग दिए इंटीमेट सीन

1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ (Khiladiyon Ka Khiladi) में रेखा ने अपने से 13 साल छोटे को एक्टर अक्षय कुमार के साथ कई लव सीन दिए थे. इस दौरान बेडरूम और पूल के इंटिमेट सीन के दौरान रेखा अपना आपा खो दिया और अपने नाखून अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पीठ पर गड़ा दिए, जिसकी वजह से अक्षय घायल हो गए थे. उस समय रेखा (Rekha) 42 की, जबकि अक्षय 29 साल के थे. फिल्म में दोनों के इतने बोल्ड सीन देख सभी ने अपनी उंगलियां दांतो तले दबा ली थीं. इस फिल्म में पहली बार रेखा ने निगेटिव किरदार निभाया था. इस फिल्म को दर्शकों का बड़ा प्यार मिला और उस साल सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों में शुमार हुई. फिल्म में अक्षय कुमार और रेखा के अलावा रवीना टंडन भी थीं. 

ये भी पढ़िए :Esha Gupta ने टाइट कपड़े पहनकर दिखाया अपना बोल्ड लुक ,देखकर हो जाओंगे हैरान

42 साल की उम्र में अपने से 13 साल छोटे एक्टर के साथ लव सीन करते करते हो गयी थी बेकाबू,एक्टर को कर दिया था नाखूनो से जख्मी

रेखा और अक्षय की नजदीकियां

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ (Khiladiyon Ka Khiladi) की शूटिंग के दौरान रेखा और अक्षय कुमार के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ने लगीं कि रेखा एक्टर के लिए अपने घर से खाना लेकर आती थीं और वह अपना ज्यादा से ज्यादा समय अक्षय कुमार के साथ बिताती थीं. आपको बता दें, फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ में एक्शन के साथ-साथ इंटीमेट सीन (Rekha Ashay Intimate Scene) की भी खूब भरमार है. इस फिल्म में रेखा और अक्षय ने कई इंटीमेट सीन दिए थे. फिल्म में अक्षय कुमार और रेखा की बोल्डनेस फैन्स को काफी पसंद आई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *