काले आलू की खेती कर किसान बन सकता है रातो रात मालामाल कमाए आमदनी से 10 गुना से भी ज्यादा ,मार्केट में है सबसे ज्यादा डिमांड

बेहद पौष्टिक काले आलू की खेती कर किसान रातो रात बन सकता है मालामाल कमाए आमदनी से 10 गुना तक ज्यादा मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड ज्यादा काले आलू में फ्लोरिक एसिड और एंटी ऑक्सीडेंट होता है। इसमें फैट नहीं होता है। इसलिए यह खून की कमी को पूरा करके मोटापा कम करता है। साथ ही इससे विटामिन बी-6 भी मिलता है। इस आलू में 40 से 50 प्रतिशत तक आयरन रहता है।

This black potato is being supplied in many states कई राज्यों में हो रही है इस काले आलू की सप्लाई

image 232

यह भी पढ़े Wheat Farming: ये है भारत की सबसे ज्यादा कमाई वाली गेहूं की किस्मे, रिकॉर्डतोड़ पैदावार से है फेमस

बेहद पौष्टिक काले आलू की खेती कर किसान रातो रात बन सकता है मालामाल कमाए आमदनी से 10 गुना तक ज्यादा मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड

काले आलू की खेती ने अब किसानों की इनकम बढ़ाना शुरू कर दिया है। बहरिया के किसान रवि प्रकाश मौर्य ने पिछले साल काले आलू की खेती शुरू की। उन्होंने 10 दिवा में काला आलू बोया। अब वह आसपास के किसानों को भी इसकी खेती के लिए प्रेरित कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार करता आलू का बीज उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिसा, असम, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली सहित यूपी के कई जिलों में भेजा है। इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है। किलो काले आलू का बीज बोने पर करीब 15 किलो तक काले आलू की पैदावार होती है। किलो बीज का रेट 110 रुपए है।

image 1911

यह भी पड़े Nora Fatehi के ड्रेस में लगा इतना बड़ा कट देखकर छूट जाएंगे पसीने! बोल्डनेस में जाह्नवी कपूर भी फेल

Antioxidant is a boon for sugar patient एंटी आक्सीडेंट शुगर पेशेंट के लिए है वरदान

डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि काले आलू में पाया जाना वाला एंटी आक्सीडेंट शुगर पेशेंट के साथ कैंसर के मरीजों व जिन भी मरीजों में खून की कमी की समस्या है उन्हें कालू आलू खाना चाहिए। एंटी आक्सीडेंट आक्सीजन लेवल को बढ़ाता है। जिससे पेशेंट में हिमोग्लोबिन तेजी से बढ़ता है। इससे शुगर पेशेंट से लेकर खून की कमी से जूझ रहे मरीजों को फायदा होता है।

image 231

What is in black potato क्या-क्या है काले आलू में

image 228
  • काले आलू में फैट बिलकुल नहीं होता है।
  • यह खून की कमी को पूरा कर मोटापा कम करता है।
  • इसमें 40 प्रतिशत आयरन रहता है।
  • 15 प्रतिशत विटामिन बी 6 ओर 4 प्रतिशत फ्लोरिक एसिड होता है।
  • हीमोग्लोबिन बढ़ाने और नवर्स सिस्टम को मजबूत करता है।
  • इसका सबसे ज्यादा फायदा गर्भवती महिलाओं के लिए है।
  • स्वाद में साधारण आलू से बेहतर
  • यह आलू खाने में साधारण आलू से कहीं अधिक टेस्टी है।
  • इसको मटर, गाजर, मेथी, गोभी में मिलाकर खाया जाता है।
  • इसके पकोड़े और समोसे भी बन सकते हैं।
  • इसमें संतरे वाले सारे विटामिन होते हैं।
image 230

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *