अरबाज़ की गर्लफ्रेंड से काम वाली बाई ने मांग लिए 70 लाख रुपये, फिर जो हुआ उसको देखकर हो जाओगे हैरान

अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया जो पेशे से एक मॉडल हैं हाल ही में उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो अपलोड किया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. दरअसल जॉर्जिया ने अपनी हाउस हेल्प अल्का के साथ एक वीडियो बनाई है जिसमें वो राजपाल यादव की नकल कर रही हैं.

ये भी पढ़िए :Tarak Mehta : तारक मेहता की पत्नी अंजलि भाभी की ये हालत देख फेन्स रहे गए दंग ,बोले ये क्या से क्या हो गया

इंस्टा रील

वीडियो में राजपाल यादव और अक्षय कुमार की लाइंस कॉपी करते हुए जॉर्जिया और अल्का दिखाई दे रहे हैं. ये डायलॉग फिल्म ‘फिर हेरा फेरी’ से लिया गया है. जहां लक्ष्मी चिट फंड में पैसा लगाने के लिए अक्षय कुमार राजपाल यादव को उल्लू बनाते हैं. अगर आपको ये सीन याद है तो आप जरूर समझ जाएंगे.

https://www.instagram.com/reel/CjLCyF-KG9A/?utm_source=ig_web_copy_link

अक्षय बनीं अल्का

अलका अक्षय कुमार की नकल कर जॉर्जिया से 70 लाख मांगती हैं. ऐसे में राजपाल यादव बनीं जॉर्जिया पैसे देने से इनकार करती हैं. ऐसे में जॉर्जिया एकदम से शॉक हो जाती हैं और कहती हैं ‘सत्तर लाख!’ अलका कहती हैं कि ‘जोर जोर से बोलकर सबको स्कीम बता दे.’

अरबाज़ की गर्लफ्रेंड से काम वाली बाई ने मांग लिए 70 लाख रुपये, फिर जो हुआ उसको देखकर हो जाओगे हैरान

फैंस ने लगाए ठहाके

जॉर्जिया वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखती हैं कि लोगों की डिमांड पर अल्का फिर एक बार वापिस. एक फैन लिखता है कि ‘हा! हा! आप दोनों की कॉमिक टाइमिंग से मुझे प्यार है. कृपया ऐसे और वीडियो बनाइए’. बहुत से फैंस सिर्फ लाफिंग इमोजी भेजते हुए दिखाई दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *