Bank News : अब FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, SBI के बाद अब इंडसइंड बैंक ने भी ब्याज दरें बढ़ाईं, यहां देखें

Bank News : RBI के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी ब्‍याज दरें बढ़ाना शुरू कर दिया है। SBI, एक्सिस, केनरा, यस और इंडियन ओवरसीज बैंक के बाद अब इंडसइंड बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है। इंडसइंड बैंक में FD कराने पर अब आपको अधिकतम 6.75% ब्याज मिलेगा।

अब कितना मिलेगा ब्याज

अवधिब्याज दर
7-30 दिन3.50%
31-60 दिन4.00%
61-90 दिन4.25%
91-120 दिन4.50%
121-180 दिन4.75%
181-210 दिन5.00%
211-269 दिन5.25%
269-364 दिन5.50%
1 साल से 1 साल 6 महीने से कम6.25%
1 साल 6 महीने से 61 महीने से कम6.75%
61 महीने या इससे ज्यादा6.25%

यह भी जाने : जियो का नया इंडिपेंडेंस रिचार्ज ऑफर, 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड फोन कॉल सहित दूसरे बेनिफिट्स मिलेंगे

अब कहां कराना रहेगा सही
इंडसइंड बैंक से पहले भी SBI और एक्सिस सहित कई बैंकों ने FD पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी की है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि इन बैंकों में कहां FD कराने पर आपको ज्यादा ब्याज मिलेगा।

2 साल की FD पर कहां मिल रहा कितना ब्याज

बैंकब्याज दर (% में)
यस बैंक6.75%
इंडियन ओवरसीज बैंक5.45%
इंडसइंड बैंक6.75%
SBI5.35%
एक्सिस5.70%
केनरा5.60%

3 साल की FD पर कहां मिल रहा कितना ब्याज

बैंकब्याज दर (% में)
यस बैंक6.75%
इंडियन ओवरसीज बैंक5.60%
इंडसइंड बैंक6.75%
SBI5.45%
एक्सिस5.70%
केनरा5.75%

यह भी जाने : सामने से खुला टॉप और साइड से पूरी कटी स्कर्ट पहने घर से निकलीं उर्फी, ऊपर से नहीं पहनी थी ये सबसे जरूरी चीज

5 साल की FD पर कहां मिल रहा कितना ब्याज

बैंकब्याज दर (% में)
यस बैंक6.75%
इंडियन ओवरसीज बैंक5.60%
इंडसइंड बैंक6.75%
SBI5.50%
एक्सिस5.75%
केनरा5.75%

5 साल के लिए निवेश मिलता है टैक्स छूट का फायदा
इस टाइम डिपॉजिट स्कीम और FD में 5 साल के लिए निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स छूट का फायदा ले सकते हैं। इसके तहत 1.50 लाख रुपए तक के निवेश पर आप इनकम टैक्स छूट का फायदा ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *