Best Selling Bike : सबसे ज्यादा बिकने वाली ₹70 हजार की इस बाइक के फैन है लोग, जानिए क्या फीचर्स है

Best Selling Bike

Best Selling Bike : सबसे ज्यादा बिकने वाली ₹70 हजार की इस बाइक के फैन है लोग, जानिए क्या फीचर्स है ज्यादातर ग्राहक ऐसी बाइक की तलाश में रहते हैं जो कम कीमत में अच्छा माइलेज और परफॉर्मेंस दे। हीरो मोटोकॉर्प देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी है। इसी कंपनी की स्प्लेंडर सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी हुई है।

सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक : देश में कारों से ज्यादा दोपहिया वाहनों की बिक्री होती है। ज्यादातर ग्राहक ऐसी बाइक की तलाश में रहते हैं जो कम कीमत में शानदार माइलेज और परफॉर्मेंस दे। हीरो मोटोकॉर्प देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी है। इसी कंपनी की स्प्लेंडर सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी हुई है। शीर्ष 10 बिकने वाले दोपहिया वाहनों में इस सिंगल बाइक की हिस्सेदारी 26 फीसदी है।

यह भी पढ़े : SBI ने वर‍िष्‍ठ नागर‍िकों दी खुशखबरी मार्च तक म‍िलेगी ये सुव‍िधा, जान लो नहीं तो पछताओगे

लाखों ने खरीदी यह बाइक
अगस्त 2022 में हीरो मोटोकॉर्प भी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही। पिछले महीने कुल 2,86,007 यूनिट्स की बिक्री हुई है। 2021 में इसी अवधि के दौरान बाइक की 2,41,703 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस तरह हीरो स्प्लेंडर ने सालाना बिक्री में 18.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की। होंडा सीबी शाइन 1,20,139 यूनिट्स की बिक्री के साथ पिछले महीने दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही है।

बजाज प्लेटिना सूची में तीसरे स्थान पर रही है। यह भी कम कीमत में शानदार माइलेज देने वाली बाइक है। बजाज प्लेटिना की अगस्त 2022 में 99,987 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसी तरह बजाज पल्सर चौथे नंबर पर और हीरो एचएफ डीलक्स पांचवें नंबर पर है। अगस्त 2022 में इन बाइक्स की क्रमश: 97,135 यूनिट और 72,224 यूनिट्स की बिक्री हुई।

यह भी पढ़े : अब आप भी घर बैठे बना सकते ड्राइविंग लाइसेंस ,अपनाये ये आसान तरीका

हीरो स्प्लेंडर कीमत
बता दें कि कंपनी Hero Splendor को अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ बेचती है। इसका सबसे लोकप्रिय और किफायती मॉडल Hero Splendor Plus है। इसकी कीमत 70,658 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। इसके अलावा कंपनी के पास Super Splendor, Splendor ismart, Splendor+Xtec जैसे मॉडल भी उपलब्ध हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *