Urvashi Rautela: भगवान के सामने उर्वशी रौतेला ने जोड़े हाथ पूछा क्या मांगू?,फैंस ने दिया कुछ यु जवाब जानकर हो जाओगे हैरान

Urvashi Rautela:उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड हसीनाओं में शूमार हैं. ऐसे में आजकल वो अपने प्रोजेक्ट्स से ज्यादा क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर चर्चा में रहती हैं. ऋषभ पंत के साथ उनका नाम तब से जोड़ा जा रहा है. जब उन्होंने एक इंटरव्यू में मिस्टर आरपी के बार -बार कॉल करने का जिक्र किया था और होटल की लॉबी में इंतजार करने का जिक्र किया था.

ये भी पढ़िए :HOTWEBSERIES:इस ठंड में आप भी ले सकते हो गर्मी का फुल मजा,रजाई में देखे ये बोल्ड वेबसेरीज़ छूट जायेगे आपके पसीने

क्या थी सच्चाई

उस कहानी की सच्चाई तो किसी को नहीं पता लेकिन ऋषभ पंत ने उर्वशी को झूठ कम बोला करो दीदी लिखा था. खैर उसके बाद उर्वशी जहां-जहां ऋषभ पंत का टूर होता था वहगीं पहुंच जाती थीं. कभी एशिया कप कभी ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप. अब उनकी एक फोटो पर भी फैंस कुछ ऐसा ही कयास लगा रहे हैं.

ये भी पढ़िए :Giorgia Andriani Video:जॉर्जिया एंड्रियानी Arbaaz khan को छोड़ इस एक्टर के साथ हुई रोमांटिक,वीडियो देखकर उड़ जायगे होश

भगवान के सामने जोड़े हाथ

उर्वशी रौतेला ने हाल ही में भगवान के सामने हाथ जोड़ अपनी एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा कि क्या भगवान से कुछ मांगना चाहिए? क्या मांगे? ऐसे में यूजर्स ने लिखा कि हम समझ गए कि आप ऋषभ पंत के फॉर्म में वापिस आने की कामना कर रही हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिका कि मिस्टर आरपी का हाथ मांग लीजिए. वहीं एक यूजर लिखता है कि लगता है मैडम को न्यूजीलैंड का वीजा नहीं मिला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *