Bipasha Basu Dance: बिपाशा बसु ने अपने पति के साथ किया डांस, फैंस हुए दीवाने

Bipasha Basu Dance in Pregnancy: बिपाशा बसु ने अपने पति के साथ बेबी बंप पकड़े किया डांस, फैंस के वीडियो देखकर उड़े होश आलिया भट्ट की दिलीवरी (Alia Bhatt Delivery) के बाद अब अगला नंबर एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu Delivery) का है. हेविली प्रेग्नेंट बिपाशा की ड्यू डेट (Bipasha Basu Due Date) आने वाले दिनों की है और इस हसीना ने प्रेग्नेंसी के आखिरी फेज में भी सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट्स और वीडियोज से तहलका मचाया हुआ है. बिपाशा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस अपने बड़े से बेबी बम्प को पकड़कर सेक्सी डांस कर रही है. बिपाशा के डांसिंग पार्टनर उनके एक्टर पति, कारण सिंह ग्रोवर हैं.

यह भीTVS Ronin 225 का नया लुक मार्केट में मचाएगा बवाल, रॉयल एनफील्ड की पॉपुलर बाइक JAWA को देगी टक्कर पड़े

 Bipasha Basu की ड्यू डेट है बेहद नजदीक 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिपाशा ने अपनी प्रगनेंसी का अनाउन्स्मेन्ट तब किया था जब वो लगभग पांच या छह महीने प्रेग्नेंट थीं. इस हिसाब से बिपाशा की ड्यू डेट काफी करीब है और दोनों बहुत जल्द माता-पिता बनने वाले हैं. कुछ दिन पहले बिपाशा ने अपनी एक बेहद बोल्ड फोटो शेयर की थी जिसमें एक्ट्रेस ने ड्रेस खोलकर अपना बड़ा सा बेबी बम्प फ्लॉन्ट किया था और अब बिपाशा ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो डांस कर रही हैं.

यह भी पड़े Sariya Cement Rate: सरिया और सीमेंट की नयी MRP लिस्ट हुई जारी, अब इस रेट में मिलेगा सरिया और सीमेंट

डिलीवरी से पहले Bipasha ने बेबी बम्प पकड़कर पति संग लगाए ठुमके

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बिपाशा बसु ने अपने बड़े से बेबी बम्प को पकड़कर बेहद सेक्सी मूव्स दिखाई हैं. बिपाशा अपने हाथों से बेबी बम्प को सपोर्ट करके उछल-उछलकर नाच रही हैं और वीडियो में ऊपर ‘बेबी ऑन द वे’ का स्टिकर भी नजर आ रहा है. वीडियो के अंत में करण सिंह ग्रोवर, यानी बिपाशा के पति भी उन्हें जॉइन कर लेते हैं और फिर दोनों मिलकर नाचते हैं कैप्शन में बिपाशा ने प्रेग्नेंसी में हो रही परेशानियों के बारे में बताते हुए लिखा है कि अब वो इस हाल में हैं कि उन्हें चलने-हिलने में भी दिक्कत हो रही है.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *