Portable Matress AC:दीवार पर नहीं बेड में फिट होता है यह AC! मिनटों में घर को बना देगा ‘शिमला’, कीमत भी काफी कम

Portable Matress AC: मॉनसून भले ही भारत में पहुंच चुका है, लेकिन उमस और गर्मी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इससे राहत पाने के लिए AC ही सबसे बेस्ट ऑप्शन है. मार्केट में कई प्रकार के AC अवेलेबल हैं. किसी को दीवार पर टांगा जाता है तो किसी को खिड़की में फिट किया जाता है. दोनों ही AC मिनटों में कमरे को कूल कर देते हैं. आज हम आपको ऐसे AC के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मैट्रेस में फिट हो जाता है और चुटकियों में बेड को ठंडा कर देता है. जैसे ही आप बेड पर बैठेंगे तो आपको शानदार ठंडक मिलेगी. आप में से ज्यादातर लोग इसके बारे में नहीं जानते होंगे. आइए बताते हैं इसके बारे में…
ये भी पढ़िए ;Janhvi Kapoor Turns Bold:जान्हवी कपूर लगातार करा रही बोल्ड फोटोशूट ,दिन पर दिन सारी हदें पार करती जा रहीं
Individual Temperature Control Wireless Remote Integration Cooling and Heating Mattress
अगर आप इस AC की कीमत जानना चाहते हैं, तो बता दें इसे Alibaba डॉट कॉम पर इसे 15 से 16 हजार रुपये के बीच खरीदा जा सकता है. यह AC एक नहीं बल्कि दो यूनिट्स से मिलकर बनता है. यह दोनों यूनिट्स से मिलकर AC कम्प्लीट हो जाता है.
ये भी पढ़िए ;SARKARI NAUKRI:यहां निकली 12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए नौकरी, सैलरी 44900 रुपये, आयु सीमा 45 साल
ऐसे करता है काम
यह एयर कंडीशनर एक मैट्रेस के साथ आता है. इसमें AC को पाइप के जरिए जोड़ा गया है. पाइप से AC जुड़ते ही मैट्रेस ठंडी हवा देता है. पाइप के जरिए हवा मैट्रेस में जाती है और बैठने या लेटने वाले को शानदार ठंडी हवा मिलती है.