Business idea : देखिये इन बेहतरीन 5 app के माध्यम से आप घर बैठे कमा सकते है रोजाना पैसे

Business Idea :आज के दौर में कुछ ऐसे कमाने के ऐप हैं जो लोगों को पैसा कमाने में मदद करने हैं। इन मोबाइल से पैसे कमाने वाले एप्प के जरिए आप जितना काम करेंगे उतना ही पैसा कमा पाएंगे। ये सभी ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं. इन्हें फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

हम आपको केवल घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प के बारे में बताएँगे. जिनसे आप रोजाना आराम से कमा पाएंगे. इनकी सबसे मज़े की बात यह है कि, तमाम Mobile Apps से आप Paytm Wallet और Bank Account में डायरेक्ट Payment ले सकते हैं।

हम आपको यहाँ पर जिन ऐप्स के बारे में बताएँगे वो एकदम रियल है और पैसा देते हैं. बस काम करना आप के हाथ में हैं। तो चलिए जानते हैं इन मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प की Top List के बारे में, जिनके जरिए आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

  1. BigCash
    BigCash ऐप आज के दौर का एक नया गेमिंग ऐप हैं. इस ऐप पर कई प्रकार के गेम्स है। अगर आप सोच रहे है कि गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए? तो बिग कैश ऐप आपके लिए बेस्ट हैं। इस ऐप पर आप कई आसान से गेम खेलकर पैसे जीत सकते हैं। इनमे फ्रूट कट, कार रेसिंग, 8 बॉल पूल, नाइफ हिट रमी, क्रिकेट और लूडो आदि कई गेम्स हैं।

अगर बात करे कमाने के मामले में तो यह एक बेस्ट Paise Kamane Ka App हैं। यह ऐप इनवाइट करने के 50 रुपए का इंस्टेंट कैश देता हैं। इसके अलावा आप इस एप पर स्पिन (Spin & Earn) करके भी पैसे कमा सकते हैं. BigCash से जीते हुए पैसो कोअपने पेटम वॉलेट या बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।

तो देर किस बात की, BigCash ऐप से इंस्टेंट 50 रुपए कैश कमाने के लिए दिए गए लिंक से BigCash को डाउनलोड करें और पैसे कमाना शुरू करें।

  1. RozDhan
    रोज़धन सबसे भरोसेमंद ऐप में से एक है जो ऑनलाइन पैसे कमाने के मामले में काफी लोकप्रिय है। इस ऐप में आप कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। इसके जरिए आप अपने दोस्तों को रेफर कर पैसा कमा सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं आप कॉम्पेटीशन्स में भाग लेकर, न्यूज पढ़कर, ऐप इंस्टॉल कर, गेम खेल कर और सर्वे पूरा कर पैसा कमा सकते हैं।

RozDhan पैसे कमाने वाला ऐप की खास बात यह है कि आपको रोजाना ऐप करने पर कॉइन देता हैं। जब आपके पास 250 कॉइन हो जायेंगे तो रात को ये रुपये में कन्वर्ट हो जायेंगे। Roz Dhan की कमाई कोआप अपने पेटीएम वॉलेट में ले सकते है।

ऐप अपने यूजर्स को 50 रुपए का इंस्टेंट कैश ऑफर करती है। रोज धन ऐप से इंस्टेंट 50 रुपए कैश कमाने के लिए आपको दिए गए लिंक से रोज धन ऐप को डाउनलोड करना है।

  1. SkillClash
    यदि आप गेम खेलकर कमाई करना चाहते है तो SkillClash ऐप आपके लिए काम का हैं। SkillClash आज के दौर का नया गेमिंग ऐप है जहाँ पर कई आसान गेम्स है जिन्हें खेल कर पैसे जीत सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप से आप अपने दोस्तों को रेफेर करके भी कमा सकते हैं।

SkillClash आपके लिए एक बेस्ट गेम खेलकर Paise Kamane Wale Apps में से एक हैं। यह ऐप इनवाइट करने के 15 रुपए का इंस्टेंट कैश देता हैं। आप SkillClash से जीते हुए पैसो को पेटम वॉलेट या बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।

तो देर किस बात की, अभी SkillClash ऐप से इंस्टेंट 50 रुपए कैश कमाने के लिए दिए गए लिंक से विंजो ऐप को डाउनलोड करें और पैसे कमाना शुरू करें।

  1. Premise App
    यह 2022 का एक मोबाइल से सर्वे वाला ऐप हैं. इस ऐप के जरिए आप कुछ मिनटों का सर्वे पूरा करके रोजाना 500-1000 तक की कमाई कर सकते हैं। अगर आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन और इंटरनेट है तो आप कही भी बैठकर इस ऐप से पैसे कमा सकते हैं। यह आपके लिए एक अच्छा सर्वे करके पैसे कमाने वाला ऐप साबित हो सकता हैं। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

सर्वे में ज्यादा समय लगेगा तो ऐसा बिलकुल नहीं हैं। आप इस ऐप में कुछ मिनटों में सर्वे पूरा कर सकते हैं। Premise App से पैसे कमाने के लिए आपको इस पर अपना अकाउंट बनाना होगा। जब आप अकाउंट बनाते है तो आपको कुछ बोनस मिल जायेगा।

  1. ySense App
    अगर आप मोबाइल पर सर्वे करके पैसे कमाना चाहते है तो ySense एक अच्छा Online Paisa Kamane Wala App हैं। ySense ऐप पर आप आसान सर्वे का जवाब दे सकते हैं। इसमें प्रोडक्ट्स और सर्विसेज आदि के सर्वे शामिल होते हैं। कैश ऑफर्स की बात करें तो नए प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को ट्राइ करने, ऐप्स को डाउनलोड करने, वेबसाइट्स पर साइन अप करने, वीडियोज देखने जैसे काम कर कैश ऑफर्स लिए जा सकते हैं।

इस ऐप में आपको एक रिच प्रोफाइल बनानी होगी। हर पूरे किए गए सर्वे के लिए आपको USD करेंसी में पैसा मिलेगा। साथ ही आपको इसमें प्रीमियम गिफ्ट वाउचर भी मिलेंगे। इस ऐप में आपको एक रिच प्रोफाइल बनानी होगी। इसके साथ ही इसे अपने दोस्तों को रेफर कर भी पैसा कमाया जा सकता है।

आप अपने द्वारा कमाए गए पैसों को Payoneer, PayPal, Skrill में से किसी के जरिए भी कैशआउट कर सकते हैं। इसके बाद भारतीय करेंसी अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर में कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *