अंदर कितनी गर्मी है, बाहर कितनी सर्दी है… आयरलैंड में युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री का जबर डांस, दिखा गोविंदा-करिश्मा का अंदाज, देखे वीडियो

भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल की तरह उनकी वाइफ धनश्री वर्मा भी मस्तमौला जिंदगी जीने के लिए जानी जाती हैं। वह जहां भी जाती हैं मौका मिलते ही अपने डांस का वीडियो जरूरत बनाती हैं। सोशल मीडिया जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है तो वहां भी शेयर करती हैं। फिलहाल वह टीम इंडिया के साथ आयरलैंड में थीं तो वहां भी उन्होंने अपने डांस का वीडियो शूट किया।
ये भी पढ़िये:https://thesastra.com/46-saal-ki-umra-me-bhi-amisha-patel-ki-boldness-nhi-ho-rahi-kam/
इस बार उन्होंने 90s के सुपरहिट गाने ‘अंदर कितनी गर्मी है, बाहर कितनी सर्दी है…’ पर जबर्दस्त डांस किया। गोविंदा और करिश्मा की हिट फिल्म ‘हीरो नंबर वन’ का यह गाना एक समय युवाओं की जुबान पर होता था। गाना प्ले होते ही युवा थिरकने को मजबूर होते थे। अब चहल की वाइफ ने उसी अंदाज में आयरलैंड की सड़कों पर आग लगाई है।
वीडियो में वह वाइफ पैंट और शर्ट पहने बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। ब्राउन कलर का क्रॉप टॉप उनके लुक को और भी शानदार रहा है। इस रील को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है
ये भी पढ़िये:https://thesastra.com/ऐश्वर्या-राय-के-शादी-से-पह/
उल्लेखनीय है कि युवजेंद्र चहल को पहले टी-20 में शानदार बॉलिंग के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था, जबकि दूसरे मैच में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।