Gold Rate : दिवाली धनतेरस के पहले सोने के भाव में आ सकती है तेज़ी,अभी जल्द करे खरीदी देखिये क्या है भाव

Gold Rate : अगर आप लोग भी सोना या चांदी खरीदना चाहते हैं दीपावली से पहले अच्छा ऑफर सोना चांदी के रेट में भारी गिरावट आई है जिसके चलते इससे अच्छा मौका सोना खरीदने का नहीं मिलेगा क्योंकि धीरे धीरे धाम अब बढ़ने लगा है अगर आप लोग सोच रहे हैं तो फटाफट आज का बाजार भाव जानेंगे
यह भी पढ़िए : Business Idea :मात्र 40 हजार रूपये में करे लाखो की कमाई, जाने कैसे
भारतीय सर्राफा बाजार ने शुक्रवार यानि 07 अक्टूबर को सोना और चांदी के रेट्स जारी कर दिए हैं। लखनऊ में पिछले चार दिनों से सोना-चांदी के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रही है। वहीं आगरा में सोने के रेट बढ़े हैं तो गोरखपुर में सोने के दाम में कमी देखने को मिली है। चांदी की बात करें तो आगरा में चांदी के दाम गिरे हैं जबकि गोरखपुर में चांदी पहले से मजबूत हुई है।
सोने के आज के भाव
गोल्ड की कीमत में 165 रुपये प्रति 10 gm की दर से बढ़ोतरी दर्ज की गई। जबकि चांदी 744 रुपये प्रति kg की दर से महंगी हुई। इसके बाद तेजी के बाद सोना 52000 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 58000 रुपये प्रति kg के करीब बिक रही है। इसके साथ सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4000 और चांदी 21800 रुपये सस्ता मिल रही है।
7वें आसमान पर पहुंचे सोने के दाम
जानिए क्या है आज के सोने के भाव,कितनी आयी सोने के दाम में गिरावट कहा मिलेंगा सस्ता सोना
शनिवार को सोना (Gold Price) 156 रुपये प्रति दस gm की दर से महंगा होकर 52184 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Rate) 20 रुपये प्रति दस gm की दर से सस्ता होकर 52019 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 744 रुपये महंगा होकर 58106 रुपये प्रति kg पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी (Silver Rate) 695 रुपये सस्ता होकर 57362 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
शुक्रवार सुबह के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 51792
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 51585
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 47442
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 38844
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 30298
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 60894
आगरा में सोने की कीमत में कमी आई है, जबकि चांदी की चमक बढ़ी है।
गुरुवार को सोना 52800 प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत 57400 प्रति किलो थी। शुक्रवार को सोना 52600 प्रति दस ग्राम और चांदी 57500 प्रति किलो रही। कानपुर में शुक्रवार को सोना 52800 प्रति 10 ग्राम और चांदी 57600 प्रति किला बिक रही है। इसी तरह गोरखपुर में सोना का रेट बढ़े हैं जबकि चांदी के दामों में मामूली कमी देखने को मिली है। गुरुवार को यहां सोना 53000 प्रति दस ग्राम और चांदी 58000 रुपये प्रति किलो थी। शुक्रवार को सोना 53300 प्रति दस ग्राम और चांदी 57500 प्रति किलो रही।
10 फीसदी से ज्यादा करेक्ट हो चुका है सोना
दिवाली तक सोने की कीमत क्या रह सकती है और निवेशकों को किस स्ट्रैटिजी पर काम करना चाहिए ? इस सवाल के जवाब में एक्सपर्ट का कहना है कि ऑल टाइम हाई से सोने की कीमत में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. डोमेस्टिक मार्केट में ये 50500 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर है. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 1700 डॉलर तक आया है. सोने की कीमत में गिरावट की सबसे बड़ी वजह डॉलर इंडेक्स है.
डॉलर इंडेक्स ने पिछले सप्ताह 110 तक के स्तर को छुआ. फेडरल रिजर्व अपने अग्रेसिव रुख पर कायम है. सितंबर अंत में फेडरल रिजर्व फिर से इंट्रेस्ट रेट में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी कर सकता है. माना जा रहा है कि 2023 में भी ये रुख जारी रहेगा. दूसरी तरफ गोल्ड की कीमत को सपोर्ट करने के लिए कई फैक्टर हैं जो हावी भी हो सकते हैं