Electric Bike Komaki:बुलेट और एवेंजर को टक्कर देगी ये धासु इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में चलेगी 220KM,कीमत और फीचर्स जानकर चौक जायेगे आप

Electric Bike Komaki: इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी कोमाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल (Komaki Electric Vehicles) ने देश के पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक को लॉन्च कर दिया है. इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी के सभी डीलरशिप पर 26 जनवरी से उपलब्ध कराया जाएगा. इसे तीन अलग-अलग कलर स्कीम गार्नेट रेड, डीप ब्लू और जेट ब्लैक में पेश किया जाएगा. इस बाइक की कीमत 1.68 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

कोमाकी रेंजर में बड़े ग्रॉसर व्हील और क्रोम एक्सटीरियर हैं, जो किसी स्पेशल क्रूजर बाइक की तरह हैं. बाइक में चमकदार क्रोम से सजाए गए रेट्रो-थीम वाले गोल एलईडी हेडलैंप मिलते हैं, जो ड्यूल क्रोम से लैस राउंड शेप लैंप के साथ दिए गए हैं. हेडलैम्प के दोनों तरह रेट्रो-थीम वाले साइड इंडिकेटर भी दिए गए हैं. अन्य डिजाइन एलिमेंट्स में लेग गार्ड, फॉक्स एक्जॉस्ट, ब्लैक अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स शामिल हैं

ये भी पढ़िए :Mahindra Bolero और Suzuki Ertiga की होगी छुट्टी, Toyota ने लॉन्च की धाकड़ लुक में Avanza, देखिये नया अवतार

Electric Bike Komaki फीचर्स में क्या कुछ खास
अब बात करें कोमाकी रेंजर के फीचर्स की तो यह इलेक्ट्रिक क्रूजर पूरी तरह फीचर लोडेड है। सबसे पहले आपको बता दें कि इसका हैंडलबार शानदार है और इसके दोनों साइड फीचर्स की भरमार है। सबसे पहले आपको हैंडलबार के मिडल पॉर्शन में इंस्ट्रूमेंट पॉड मिल जाता है, जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, बैटरी स्टेटस, इंडिकेटर और राइड मोड इंडिकेटर समेत अन्य बातों की जानकारी मिलती है। अब हैंडलबार के स्विच और उसकी फंक्शनिंग की बात करें तो लेफ्ट साइड आपको हॉर्न बटन, पास स्विच और इंडिकेटर के साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक सिस्टम, वॉल्यूम अप एंड डाउन बटन, नेक्स्ट और प्रीवियस बटन हैं। वहीं, राइड हैंडल साइड में हेडलैंप, टेललैंप स्विच, राइडिंग मोड स्विच, रिवर्स बटन, बैटरी किल स्विच और क्रूज कंट्रोल बटन दिया गया है, जिसमें आपको कॉल और मैसेज अलर्ट मिलते हैं। यहां आपको यूएसबी चार्जर भी दिया गया है, जिसमें आप अपना मोबाइल भी चार्ज कर सकते हैं। ये सारे फीचर्स कोमाकी रेंजर को यूजर्स की पसंद बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

बुलेट और एवेंजर को टक्कर देगी ये धासु इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में चलेगी 220KM,कीमत और फीचर्स जानकर चौक जायेगे आप

ये भी पढ़िए :कम कीमत और शानदार फीचर्स के साथ जल्द आरही है हौंडा की ये NEW Electric Car

Electric Bike Komaki कीमत, चार्जिंग टाइम, ब्रेक और सस्पेंशन

इस बाइक की कीमत 1.68 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. इसे फुल चार्ज के लिए 4 घंटे से ज्यादा समय तक चार्ज करना पड़ता है. फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक के साथ 17-17 इंच के ट्यूबलेस टायर्स टेलिस्कोपिक सस्पेंशन के साथ दिए गए हैं. इसमें लगा साइड स्टैंड सेंसर इस बाइक को स्टार्ट नहीं होने देता जब तक आप साइड स्टैंड को नहीं मोड़ते जोकि अच्छा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *