फसलों में अनुशंसित पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए DAP के स्थान पर इन वैकल्पिक उर्वरकों का करे प्रयोग जानिए

Alternative Fertilizers :- फसलों में अनुशंसित पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए DAP के स्थान पर इन वैकल्पिक उर्वरकों का करे प्रयोग जानिए। देश में D.A.P.की बढती कीमतों एवं कमी के कारण किसानों को यह समय पर उपलब्ध नही हो पाती है। इसका सबसे बड़ा कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार (international market) में इसकी कीमतों का बढ़ना और भारत में D.A.P. के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहना।

READ ALSO-Sariya Cement Rate: मुँह के बल गिरा सरिया और सीमेंट का भाव, नयी MRP लिस्ट हुई जारी, यहाँ देखिये सरिया और सीमेंट के नए रेट

फसलों में अनुशंसित पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए DAP के स्थान पर इन वैकल्पिक उर्वरकों का करे प्रयोग जानिए

डी० ए० पी० की किल्लत को दूर किया जा सके इसलिए वैकल्पिक उर्वरकों का उपयोग करने की सलाह दी

इस लिए किसानों को अपनी फसलों में D.A.P. के कारण नुकसान उठाना पड़ता है। इन सभी कारणों को देखते हुए इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय रायपुर ने खरीफ और रबी दोनों के लिए साल 2022-23 में वैकल्पिक उर्वरकों का उपयोग करने की सलाह दी है। जिससे D.A.P. की किल्लत को दूर किया जा सके।

फसलों में अनुशंसित पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए DAP के स्थान पर इन वैकल्पिक उर्वरकों का करे प्रयोग जानिए

कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा शिफारिश कर दिए ये निर्देश

इस लिए DAP के स्थान पर विकल्प के रूप में अन्य उर्वरकों को फसलों पर उपयोग करने के लिए कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा शिफारिश कर निर्देश दिए गये है। विभागों द्वारा किसान खरीफ की फसलों के लिए अनुशंसित पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए D.A.P. के स्थान पर उन्य उर्वरकों का उपयोग कर सकता है।

फसलों में अनुशंसित पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए DAP के स्थान पर इन वैकल्पिक उर्वरकों का करे प्रयोग जानिए

उर्वरक अनुशंसा के आधार फसलों में निम्न विकल्प उर्वरक डाले जा सकते है

धान और मक्का की फसलों में D.A.P. के स्थान पर अनुशंसित पोषक तत्व NPK 40:24:16 (Nitrogen 40, Phosphorus 24, Potash 16) Kg. प्रति एकड़ मात्रा आपूर्ति के लिए यूरिया एक बोरी (50 कि.ग्रा.), NPK (20:20:0:13) दो बोरी (100 कि.ग्रा.) और Potash (27 कि.ग्रा.) अथवा Urea (65 कि.ग्रा.), NPK (12:32:16) दो बोरी (100 कि.ग्रा.), single super phosphate (50 कि.ग्रा.) अथवा यूरिया दो बोरी (100 कि.ग्रा.), single super phosphate तीन बोरी (150 कि.ग्रा.), पोटाश 27 कि.ग्रा. डाली जा सकती है। इसके अलावा वर्मी कम्पोस्ट कम से कम एक क्विंटल प्रति एकड़ की दर से प्रयोग में लायी जा सकती है।

फसलों में अनुशंसित पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए DAP के स्थान पर इन वैकल्पिक उर्वरकों का करे प्रयोग जानिए

खरीफ दलहनी फसलों में किसान भाई DAP की जगह डाले ये खाद

खरीफ दलहनी फसलों में किसान भाई डी० ए० पी० के स्थान पर अनुशंसित पोषक तत्व (Recommended Nutrients) NPK 8:20:8 (Nitrogen 8, Phosphorus 20, Potash 8) कि.ग्रा. प्रति एकड़ मात्रा की आपूर्ति के लिए यूरिया 18 कि.ग्रा., पोटाश 14 कि.ग्रा., single super phosphate ढाई बोरी (125 कि. ग्रा.) अथवा Urea 5 kg, NPK (12:32:16) एक बोरी (50 कि.ग्रा.), Potash 14 kg Single Super Phosphate 25kg के साथ ही वर्मी कंपोस्ट कम से कम एक क्विंटल प्रति एकड़ की दर से प्रयोग कर सकते है।

फसलों में अनुशंसित पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए DAP के स्थान पर इन वैकल्पिक उर्वरकों का करे प्रयोग जानिए

READ MORE-मात्र 8 हजार में घर ले जाये Honda की धांसू Activa 6G, 55kmpl के शानदार माइलेज के साथ जबरदस्त फीचर्स, देखे पूरी जानकारी

खरीफ दलहनी फसलों में किसान भाई DAP की जगह डाले ये खाद

खरीफ तिलहनी फसलों के लिए किसान भाई अनुशंसित पोषक तत्व (Recommended Nutrients) NP Of. (8:20:8) (Nitrogen 8, Phosphorus 20, Potash 8 kg. (सोयाबीन एवं मूंगफली) प्रति एकड़ आपूर्ति के लिए Urea (17 kg), Potash (13 kg), Single Super Phosphate (125 kg) के साथ वर्मी कम्पोस्ट कम से कम एक क्विंटल प्रति एकड़ की दर से प्रयोग किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *