Giorgia Andriani Video:जॉर्जिया एंड्रियानी Arbaaz khan को छोड़ इस एक्टर के साथ हुई रोमांटिक,वीडियो देखकर उड़ जायगे होश

Giorgia Andriani Video:जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) और एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) का नया गाना ‘दिल जिससे जिंदा है’ हाल ही में रिलीज हुआ है. वीडियो सॉन्ग में अरबाज खान (Arbaaz Khan) की गर्लफ्रेंड और मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी बेहद ग्लैमरस और बोल्ड डांस परफॉर्मेंस देती दिख रही हैं. उनके ग्लैमरस अंदाज ने दिल जिससे जिंदा है गाने को और भी कई गुणा तक बेहतरीन बना दिया है. जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) का होश उड़ा देने वाला डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़िए :Isha Ambani : अंबानी परिवार में खुशी ही खुशी नाना बन गए है मुकेश अंबानी, ईशा ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म
क्या बोले जुबिन
जुबिन नौटियाल कहते हैं, मैं दिल जिससे जिंदा है’ को लेकर वाकई बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मैंने इस ट्रैक में अपनी आवाज़ के साथ एक्सपेरिमेंट किया है जो कव्वाली से इन्फ्लुएंस है। मैं यह देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता कि मेरे फैंस इस बारे में क्या कहते हैं।” गुरमीत चौधरी कहते हैं, “इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग किसी फिल्म की शूटिंग से कम नहीं थी- इसमें एक मनोरंजक स्टोरी और नैरेटिव है। जिसमें आपको जुनून, प्यार, एक्शन, ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेगा। ‘दिल जिससे जिंदा है’ में काम करने का बहुत अद्भुत अनुभव था।

ये भी पढ़िए :Aadhar Card : अब घर बैठे-बैठे अपडेट करे अपने आधार कार्ड को बस करना होगा ये छोटा सा काम
जॉर्जिया एंड्रियानी को है इस बात की खुशी
जॉर्जिया एंड्रियानी कहती हैं, टी-सीरीज़ के साथ यह मेरी पहली म्यूजिक वीडियो है और इस बात से मैं बेहद उत्साहित हूं। मुझे डांस करना पसंद है और इस ट्रैक ने मुझे एक कलाकार के रूप में अपने उस पक्ष को तलाशने का मौका दिया। लुक आकर्षक है जिसने कहानी को ग्लैम टच दिया – मैं इस तरह के प्रतिभाशाली कलाकारों और इस तरह के जबरदस्त प्रोडक्शन के साथ काम करने के लिए पूरी तरह से खुश हूं।