Gold latest price: सोने की कीमत में मामूली उछाल, जानिए आज 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव क्या है

Gold price today: आज सोना और चांदी की कीमत में मामूली तेजी देखी जा रही है. गुरुवार को इसकी कीमत में 450 रुपए से ज्यादा की गिरावट आई थी. जानिए आज 24 कैरेट गोल्ड का क्या भाव है

सोने की कीमत में मामूली उछाल (PTI)

Gold price today: गिरावट के बाद एकबार फिर से सोना और चांदी (Gold and Silver price today) की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है. डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर सोने की कीमत (Gold rate today) में इस समय 64 रुपए की तेजी देखी जा रही है और यह 52400 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर था. दिसंबर डिलिवरी वाला सोना भी 52 रुपए के उछाल के साथ 52631 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर था. इंटरनेशनल मार्केट में सोना फ्लैट है और यह 1806 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

चांदी की बात (Silver rate today) करें तो डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर सितंबर डिलिवरी वाली चांदी 106 रुपए की तेजी के साथ 58483 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी. दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 70 रुपए की तेजी के साथ 59626 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट सिल्वर 20.32 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है।

यह भी जाने : MX Player पर मचेगी अब कोरियन ड्रामा की धूम, कोरियन ड्रामा शो – वन द वुमन

347 रुपए सस्ता हुआ सोना
वैश्विक बाजारों में गिरावट के रुख के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 347 रुपए टूटकर 52709 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया था. बुधवार को सोना 53 056 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. कल चांदी की कीमत भी 455 रुपए के नुकसान से 59103 रुपए प्रति किलोग्राम रही थी. कीमत में गिरावट को लेकर एचडीएफसी सिक्यॉरिटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट तपन पटेल ने कहा, ”अमेरिका में महंगाई नीचे आने तथा मंदी की चिंताओं के नरम पड़ने सोने में हानि दर्ज हुई.”

24 कैरेट सोने का भाव
इधर IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएसन की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, गुरुवार को 24 कैरेट सोने का क्लोजिंग भाव 5246 रुपए प्रति ग्राम रहा. 22 कैरेट गोल्ड का भाव 5120 रुपए प्रति ग्राम, 20 कैरेट का भाव 4669 रुपए, 18 कैरेट का भाव 4249 रुपए और 14 कैरेट का भाव 3384 रुपए प्रति ग्राम रहा।

यह भी जाने : RBI ने कैंसिल किया इस बैंक का लाइसेंस, ग्राहक नहीं निकाल पाएंगे पैसा, 6 महीने बाद बंद हो जाएगा बैंक

999 प्योरिटी वाले सोने की कीमत
IBJA की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 11 अगस्त को 999 प्योरिटी वाले गोल्ड का क्लोजिंग भाव 52460 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. 995 प्योरिटी वाले गोल्ड का क्लोजिंग भाव 52250 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. 916 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 48053 रुपए , 750 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 39345 रुपए और 585 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 30689 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. 999 प्योरिटी वाली चांदी का क्लोजिंग भाव 58700 रुपए प्रति किलोग्राम रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *