Hero की यह सस्ती बाइक RX 100 जैसे खतरनाक लुक के साथ जल्द होगी लांच, लुक में बिलकुल समान इन फीचर्स से RX 100 पीछे

Hero Xpulse 200T Bike: Hero की यह सस्ती बाइक RX 100 जैसे खतरनाक लुक के साथ जल्द होगी लांच, लुक में बिलकुल समान इन फीचर्स से RX 100 पीछे, आपको बता दें कि मैकेनिकल बदलाव के साथ-साथ बाइक में कई कॉस्मेटिक अपग्रेड भी देखने को मिलेंगे. हीरो मोटोकॉर्प ने अपडेटेड XPulse 200T को शॉर्ट फ्लाईस्क्रीन से लैस किया है, जो केवल कॉस्मेटिक उद्देश्यों के लिए है.

ये भी पढ़िए :टाटा की नई SUV ने बनाया सबको अपना दीवाना इतनी कम कीमत में सनरूफ के साथ मिलते हैं ये धांसू फीचर्स देखिये ?

Hero जल्द अपनी Xpulse नए लुक के साथ लांच करने वाली है (Hero will soon launch its Xpulse with a new look)

maxresdefault 2022 11 03T131412.400

हीरो मोटोकॉर्प की कई बेहतरीन बाइक्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही अपनी एक धांसू स्पोर्ट्स बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में आपको बेहद ही स्टाइलिश लुक के साथ ही शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Hero Motocorp जल्द ही अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक XPulse 200T 4V को भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है. साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे कुछ कम कीमत में मार्केट में पेश कर सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.

देखे इस बाइक में क्या नया ऐड किया गया है (See what’s new in this bike)

maxresdefault 2022 11 03T131355.957

सामने के कांटों को गंदगी जमा होने से बचाने के लिए फोर्क गैटर हैं. अंडरबेली को बड़ी चट्टानों से बचाने के लिए बैश प्लेट भी लगाई गई है. पीछे की सीट के लिए ग्रैब रेल भी नई है. साथ ही नए रंग भी हैं.

ये भी पढ़िए :Mahindra Bolero SUV के इस अट्रैक्टिव लुक और यूनिक फीचर्स के सामने इनोवा क्रिस्टा और टाटा सफारी भी हुई फ़ैल

Hero की यह बाइक देने वाली महंगी महंगी बाइको को टक्कर (Hero’s bike gives competition to expensive expensive bikes)

Hero Xpulse 200T Image 3

लाइन अप में Xpulse 200T Xtreme 160R से ऊपर बैठेगा. इसका मुकाबला Honda Hornet 2.0, Bajaj Pulsar NS200 और TVS Apache RTR 200 4V से होगा. कहा जा रहा है कि Xpulse 200T अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में अधिक किफायती होने की उम्मीद है. इसके साथ ही इस बाइक में कंपनी शानदार सेफ्टी फीचर भी उपलब्ध करा सकती है. साथ ही इस बाइक का लुक भी काफी स्टाइलिश हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *