Honda लांच करने वाली है स्टाइलिश लुक और बेजोड़ मजबूती के साथ दमदार फीचर्स, माइलेज में Hero और Bajaj को छोड़ेगी पीछे

Interior honda upcoming bikes 2021
Honda New Lanch Bike : Honada लांच करने वाली है स्टाइलिश लुक और बेजोड़ मजबूती के साथ दमदार फीचर्स, माइलेज में Hero और Bajaj को छोड़ेगी पीछे दोपहिया वाहन क्षेत्र में होंडा का काफी नाम है। वहीं, इसकी होंडा एक्टिवा फिलहाल पहले नंबर पर है। हालांकि होंडा स्कूटर सेगमेंट में आगे है, लेकिन फिर भी बाइक सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है। लेकिन अब Honda ने Hero Splendor को टक्कर देने के लिए बाइक सेगमेंट में एक नई 100 cc बाइक लॉन्च करने की घोषणा की है.
Honda की नई बाइक लांच होंगी 2023 तक
कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि यह बाइक फ्यूल एफिशिएंट होगी और इससे ज्यादा माइलेज मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही इसे किफायती दाम में लॉन्च किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक होंडा की इस बाइक को 2023 की पहली छमाही में पेश किया जा सकता है। हालांकि, लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

वहीं, बाइक के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है। वैसे आपको बता दें कि होंडा पहले से ही 100 सीसी सेगमेंट में दो बाइक बेचती है, पहली होंडा सीडी 100 ड्रीम डीलक्स और दूसरी होंडा लिवो।
ये भीं पढ़िए :इस दिवाली आप का भी Hero Splendor Plus खरीदने का सपना पूरा हो सकता है मात्र 14 हजार रूपये में
Honda की नई बाइक का पावर

कंपनी ने इन दोनों मॉडल में 100 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है, जो 7500 आरपीएम पर 8.7 बीएचपी की पावर और 5500 आरपीएम पर 9.3 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।कंपनी के निदेशक ने यह भी जानकारी दी कि होंडा जल्द ही एक इलेक्ट्रिक मोपेड भी लॉन्च करेगी। अभी काम चल रहा है। यह इलेक्ट्रिक मोपेड 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेगी।