Hyundai की बेहद धाकड़ कार ने किलर लुक और जबरदस्त फीचर्स से Tata Punch को देंगी टक्कर, दमदार माइलेज के साथ बेजोड़ मजबूती

Hyundai ने बहुत सी बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में उतर चुकी है। Hyundai जल्द ही अपनी एक बेहतरीन कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। इसके साथ ही इस कार में आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल रहा है। हुंडई अपनी नई कार Ai3 SUV को जल्द ही भारतीय मार्केट में उतार रही है। हुंडई कंपनी ये कार Tata Punch को टक्कर देंगी।

READ MORE-Maruti Swift उतरेगी अब नए डिज़ाइन के साथ, स्टाइलिश लुक और बेहतरीन फीचर्स से देगी Creta को मात

हुंडई Ai3 SUV मजबूत इंजन के साथ (Hyundai Ai3 SUV With Powerful Engine)

Hyundai के एसयूवी में Ai3 SUV कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। हुंडई Ai3 SUV कार में इंजन 6,000 rpm पर अधिकतम 83 पीएस की पावर और 4,000 आरपीएम पर 114 एनएम का पीक टॉर्क भी देगा। इस मार्केट सेगमेंट में नई एंट्री दो ट्रांसमिशन ऑप्शन एक 5-स्पीड मैनुअल और एक स्मार्ट ऑटो-ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ दिए गए है।

हुंडई Ai3 SUV के धाकड़ फीचर्स (Specs of the Hyundai Ai3 SUV)

हुंडई Ai3 CUV का निर्माण ग्रैंड i10 Nios के आधार पर किया गया है। हुंडई Ai3 SUV कार की लंबाई 3,595 मिमी और चौड़ाई 3,995 मिमी है। इसके साथ ही इस कार में पूरी तरह से बॉडी पैनलिंग और मोटी बॉडी क्लैडिंग होगी। हुंडई कार का लुक-वाइज यह अच्छी रोड प्रजेंस उपलब्ध कराएगी और इसकी प्राइस लिमिट एंट्री-लेवल हैचबैक कारों के आसपास होगी। हुंडई Ai3 SUV बेहतरीन कार एक बेस्ट कार हो सकती है।

READ MORE-Tata की ये ‘काली चिड़िया’ देगी Creta को टक्कर, सेफ्टी फीचर्स में XUV 700 को छोड़ा पीछे, देखे कम कीमत में बम फीचर्स

हुंडई Ai3 SUV कार की कीमत (Hyundai Ai3 SUV Car Price)

Ai3 SUV कार कि कीमत की कीमत से अभी कंपनी ने पर्दा नहीं उठाया है। हुंडई कंपनी ने इस कार की कीमत करीब 7 से 10 लाख रुपए कि शुरुआती एक्स शोरुम के साथ भारतीय मार्केट में उतारी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *