Share Market : ये हैं 5 दमदार शेयर, 12 महीने में दिला सकते हैं 30% तक रिटर्न, आज ही ख़रीदे

Stocks to buy: शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. जियोपॉलिटिकल टेंशन, महंगाई और बढ़ती ब्याज दरें बाजार के मूवमेंट के लिहाज से बड़े मैक्रो फैक्टर हैं. बाजार में जारी इस उतार-चढ़ाव के बीच कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई स्टॉक आकर्षक नजर आ रहे हैं. बेहतर बिजनेस आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने 5 स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है. इनमें 12 महीने से ज्यादा के टाइम फ्रेम से टारगेट रखा है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से 24 फीसदी तक का बढ़िया रिटर्न मिल सकता है।
Lumax Auto Technologies Limited

Lumax Auto के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 268 रुपये का है. 11 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 231 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 37 रुपये या करीब 16 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
यह भी जाने : फ़ेस्टिव मूड सेट करती अक्षय कुमार की रक्षाबंधन दिल को छू लेती है
Zydus Lifesciences Ltd
Zydus Lifesciences के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 440 रुपये का है. 11 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 382 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 58 रुपये या करीब 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
Divi’s Laboratories Ltd

Divi’s Laboratories के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4900 रुपये का है. 11 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 3,955 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 945 रुपये या करीब 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
Bosch Ltd
Bosch के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 19795 रुपये का है. 11 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 17,415 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 2389 रुपये या करीब 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
HCL Technologies Ltd
