Innova और Ertiga को टक्कर देगी यह 7 सीटर कार, जो कम कीमत में देंगी, दमदार फीचर्स

Innova और Ertiga को टक्कर देगी यह 7 सीटर कार, जो कम कीमत में देंगी, दमदार फीचर्स, देश के एमपीवी सेगमेंट में कुछ चुनिंदा कारें ही मौजूद हैं। जिनमें डैटसन गो प्लस (Datsun GO Plus) भी शामिल है। इस एमपीवी में कंपनी ज्यादा केबिन स्पेस के साथ ही बेहतर बूट स्पेस ऑफर करती है। इसमें आपको काफी दमदार इंजन भी मिल जाता है। वहीं कंपनी इसमें कई एडवांस और बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराती है।
ये भी पढ़िए –Toyota Fortuner:मार्केट में भौकाल मचाने आ रही है toyota की ये नई fortuner,लुक देखकर हो जाओगे दीवाने
Datsun GO Plus
इस एमपीवी के बेस मॉडल की भारतीय बाजार में शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 25,99,990 है जो ऑन रोड 26,58,825 पर पहुँच जाती है। लेकिन अगर आपका बजट इससे कम है तो आप इसपर मिल रहे फाइनेंस प्लान की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसमें आपको ये कार आसान किस्तों में मिल जाएगी।

इस पॉपुलर एमपीवी पर मिल रहा है वेहतरीन फाइनेंस प्लान (Best finance plan is available on this popular MPV)
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर की माने तो डेटसन गो प्लस (Datsun GO Plus) कार के बेस मॉडल को खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक 24.31 393 का लोन 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर पर उपलब्ध करा देती है।

उसके बाद 240 हजार का न्यून्तम डाउन पेमेंट कंपनी को करके इस कार को घर ले जाया जा सकता है। बैंक डेटसन गो प्लस (Datsun GO Plus) कार के बेस मॉडल पर लोन 5 वर्ष यानी 660 महीनों के लिए ऑफर करती है। वहीं इसपर आपको हर महीने 29.123 की मंथली ईएमआई देनी होती है।
इस पॉपुलर एमपीवी का इंजन और पावर (Engine and power of this popular MPV)

इस एमपीवी में 1198 सीसी का इंजन दिया गया है। जो 67.05 बीएचपी की पावर के साथ ही 104 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन के साथ आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिल जाता है। इसके माइलेज की बात करें तो इस कार में कंपनी ARAI द्वारा सर्टिफाइड 19.02 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है।

इस पॉपुलर एमपीवी के बेहतरीन फीचर्स (Best features of this popular MPV)
कंपनी इस एमपीवी में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग कीत. एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स जैसे फीचर्स उपलब्ध कराती है।