एयर होस्टेस सिएरा मिस्ट ने एयरप्लेन से जुड़ा इंटरेस्टिंग फैक्ट बताया. क्या आप जानते हैं एयरहोस्टेस फ्लाइट के अन्दर चाय या कॉफी नहीं पीते हैं
हवाई जहाज की यात्रा के दौरान चाय-कॉफी पीना यात्रियों के लिए आम बात है. खासतौर पर चाय प्रेमियों के लिए, लंबी यात्रा में चाय मिल जाना राहत का पल होता है. लेकिन हाल ही में फेमस टिकटॉकर और पेशे से एयर होस्टेस सिएरा मिस्ट ने अपने कम से जुड़ी जानकारी शेयर करते हुए कुछ ऐसी बातों का खुलासा किया, जिसे सुनने के बाद आप चाय पीने से पहले 1 बार जरूर सोचेंगे
हाल ही में सोशल मीडिया पर सिएरा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहाँ सिएरा ने प्लेन से जुड़े कुछ रहस्यों का खुलासा किया है. इस विडियो को लगभग 78 लाख लोगों द्वारा देखा जा चुका है. इस विडियो क्लिप में सिएरा ने बताया कि केबिन क्रू प्लेन में मौजूद पानी की टोटी यूज करने से भी बचता है. सिएरा ने कहा कि “मैं आपको फ्लाइट अटेंडेंट से जुड़े कुछ सीक्रेट बताऊंगी जो मैं शर्त लगाकर कह सकती हूं, आपको पता नहीं होगा.”
चाय- पानी नहीं पीते सिएरा ने कहा कि “ जब तक बहुत ज्यादा जरूरत न हो तब तक हम प्लेन में मिलने वाली चाय कॉफी नहीं पीते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पानी जिस टैंक से आता है वो टैंक कभी साफ नहीं किया जाता है. हालंकि एयरलाइन्स पानी का क्वालिटी टेस्ट करती हैं. पर जब तक टैंक में कुछ मिलता नहीं, इसे साफ नहीं किया जाता
सनस्क्रीन का इस्तेमाल सिएरा ने आगे यह भी बताया कि वही फ्लाइट में हमेशा सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि इस पेशे में वह हमेशा उड़ान के दौरान ओजोन लेयर के करीब रहते हैं. प्लेन एक मेटल बॉडी है. सिएरा ने कहा कि “हम लोग रेडिएशन के इतना नजदीक होते हैं की हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी हमें एस्ट्रोनॉट एयर रेडियोलोजिस्ट की केटेगरी में रखते हैं.