इस धनतेरस लाये अपने घर Maruti Suzuki की ये 7 सीटर कार सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलेंगा बहोत कुछ

धनतेरस के त्यौहार में घर ले जाये मारुति की मोस्ट सेलिंग 7 सीटर कार Maruti Suzuki EECO सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलेंगा बहोत कुछ। मारुति की सबसे सस्ती 7-सीटर कार अब नए लुक और अंदाज में इसके आगे सारी गाड़िया लगेगी फीकी, जानिए कीमत और माइलेज डीटेल्स। Maruti Suzuki Eeco भारतीय बाजार में सबसे सस्ती 7 सीटर कारों में से एक है।
Maruti Suzuki EECO
आमतौर पर लोगों की धारणा होती है कि 7-सीटर कारें महंगी होती हैं, लेकिन बाजार में कुछ मॉडल ऐसे भी हैं जो बेहद ही किफायती हैं। इस मामले में मारुति सुजुकी Eeco सबसे आगे है, ये देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार है। दिलचस्प बात ये है कि कंपनी इस कार की मार्केटिंग इत्यादि को लेकर कोई ज्यादा मेहनत भी नहीं करती है और बावजूद इसके ये कार कई वर्षों से अपने सेग्मेंट में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
यह भी पड़े Mahindra ने लॉन्च किया XUV300 का sportz अवतार, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स
Maruti Suzuki : धनतेरस के त्यौहार में घर ले जाये मारुति की मोस्ट सेलिंग 7 सीटर कार Maruti Suzuki EECO सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलेंगा बहोत कुछ
Maruti Suzuki EECO
ईको पिछले कई महीने से टॉप-10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। गुपचुप तरीके से इसकी ग्रोथ हो रही है। पिछले महीने तो इस कमर्शियल व्हीकल ने मारुति की मोस्ट सेलिंग कार डिजायर और स्विफ्ट को भी पीछे छोड़ दिया। इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसका इस्तेमाल Passenger & Commercial दोनों उद्देश्यों के लिए किया जाता है। from metros to small towns तक इसकी भारी मांग है। आज हम सभी वेरिएंट की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। जानिए कीमत और माइलेज डीटेल्स।
Maruti Suzuki EECO
New Maruti Eeco Dimension
Dimension : इसकी Length 3675mm, Width 1475mm and Height 1825mm है। इसका wheel base 2350mm का है
Maruti Suzuki EECO
weight and fuel capacity
New Maruti Eeco में 40 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक मिलेगा। वजन की बात करें तो इसका कर्ब वेट 1050 किलो है। जबकि इसका सकल वजन 1510 किलो है।
Maruti Suzuki : धनतेरस के त्यौहार में घर ले जाये मारुति की मोस्ट सेलिंग 7 सीटर कार Maruti Suzuki EECO सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलेंगा बहोत कुछ
Maruti Suzuki EECO
New Maruti Eeco Prices : Maruti Eeco Models New Delhi Ex-showroom Prices
5 Seater Standard (O) 4,63,200
7-Seater Standard (O) 4,92,200
5 Seater AC (O) 4,99,200
5-Seater AC CNG (O) 5,94,200

Maruti Suzuki EECO
New Maruti Eeco को जल्द किया जाएगा लॉन्च
New Maruti Eeco कंपनी 7 सीटर Multi Purpose Vehicle Eco का पुराना मॉडल बंद कर रही है। Rushlane की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Maruti Eeco के मौजूदा वैरिएंट को बंद कर रही है। वहीं, कंपनी न्यू जनरेशन ईको दीवाली के आसपास लॉन्च करेगी। कंपनी ने ईको को पहली बार 2010 में लॉन्च किया था। कमर्शियल व्हीकल के तौर पर इस कारी की भारी डिमांड है। इस मॉडल को बंद करने की वजह सेफ्टी भी है। इस कार को NCAP के क्रैश टेस्ट में जीरो रेटिंग मिली थी। उम्मीद है। New Generation Eco with Better Safety Features आएगी।
Maruti Suzuki : धनतेरस के त्यौहार में घर ले जाये मारुति की मोस्ट सेलिंग 7 सीटर कार Maruti Suzuki EECO सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलेंगा बहोत कुछ
यह भी पड़े New Tata Sumo: दिल थाम के बैठिये,Tata की नयी sumo तहलका मचाने आ रही है नए अंदाज में
Maruti Suzuki EECO
New Maruti Eeco Mileage
धनतेरस के त्यौहार में घर ले जाये मारुति की मोस्ट सेलिंग 7 सीटर कार Maruti Suzuki EECO सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलेंगा बहोत कुछ। इसका पेट्रोल मॉडल 16.11 kmpl का Mileage कितना देता है। जबकि इसके ‘CNG Model से आपको 20.88 किमी प्रति किलो का माइलेज मिलेगा। नई मारुति सुजुकी ईको (Eeco) अब अगले हिस्से में 2 एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स और ABS यानी एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आई है। इसमें एयर कंडीशन भी दिया है।
1 thought on “इस धनतेरस लाये अपने घर Maruti Suzuki की ये 7 सीटर कार सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलेंगा बहोत कुछ”