kheti samachar : करे इस किस्म के मटर की खेती, होंगा कम समय में अधिक मुनाफा

kheti samachar
मटर की खेती के लिए उन्नत तकनीक
खेत की तैयारी: मटर की खेती के लिए दोमट मिट्टी इसके लिए सबसे अच्छी मानी जाती है हालांकि मटर की खेती के लिए बलुई,चिकनी मिट्टी भी अच्छी होती है, खरीफ फसल की कटाई के बाद खेत के दो-तीन बार हल से जुताई कर दे,अब इस पर पाटा लगा दे,बीज के अंकुरण के लिए मिट्टी में नमी होना जरूरी है.
यह भी पड़े Sonakshi Sinha की सामने आई कुछ ऐसी तस्वीर जिसमें उनका बेबीबंप साफ़ नज़र आ रहा जाने क्या है पूरी बात
बीज बुवाई का तरीका
मटर की बीच की बुवाई अक्टूबर से नवंबर महीने में की जाती है,इसकी बुआई के लिए लगभग प्रति एकड़ 30 से 40 किलो बीज का उपयोग किया जाता है,बुवाई के पहले बीजों का उपचार करें,रासायनिक तरीके से उपचार करने के बाद अच्छी पैदावार के लिए उसमें एक बार राइजोबियम लेगोमेनीसोरम से उपचार करें,इसमें लगभग 10 से 20 ग्राम चीनी या गुड का घोल को बीजों पर लगा कर सुखा ले,अब तैयार खेत में बीज को मिट्टी में कम से कम 3 से 4 सेंटीमीटर गहराई में इस विधि से बीज रोपण करने से पैदावार में 10 से 15 परसेंट की वृद्धि होगी।
kheti samachar : करे इस किस्म के मटर की खेती, होंगा कम समय में अधिक मुनाफा
यह भी पढ़ें:Arbaaz Khan की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया ने अपनी बोल्ड लुक से ढाया कहर फैन्स हुए दीवाने

निंदाई जरूर करें
मटर के बीज की किस्म के आधार पर निंदाई करने की आवश्यकता होती है,पहली निंदाई बुवाई के दो से तीन हफ्तों के बाद की जा सकती है और इसकी रोकथाम के लिए तननाशक का प्रयोग कर सकते हैं.
पौधों पर कीट प्रबंधन
मटर के पौधे के पत्तियों और तनों को सुरंगी की ओर से खतरा होता है,यह फसल को बर्बाद कर सकती है,इनके लिए 900 ग्राम 10 लीटर पानी में डालकर पर स्प्रे करें,जरूरत पड़ने पर प्रति 15 दिन बाद इसका स्प्रे करें।