HOTWEBSERIES:इस ठंड में आप भी ले सकते हो गर्मी का फुल मजा,रजाई में देखे ये बोल्ड वेबसेरीज़ छूट जायेगे आपके पसीने

HOTWEBSERIES:जब ठंड का मौसम दस्तक दे रहा होता है, तो कंबल-रजाई छोड़ने का मन नहीं करता। आज हम फिर से नवंबर में रिलीज होने वाली एक से अधिक वेब सीरीज की सूची के साथ वापस आ गए हैं, इसलिए आपको अपना बिस्तर छोड़ने की भी आवश्यकता नहीं है।
वेब सीरीज के अलावा ओटीटी पर उपलब्ध किसी भी फिल्म को देखकर आपको पछतावा नहीं होगा। वेब सीरीज में आपको रोमांस, एक्शन, क्राइम और ड्रामा का पूरा डोज मिलने वाला है।
चरमसुख
उल्लू एप पर मौजूद ये वेब सीरीज चरमसुख ( भी अपने नाम की तरह बोल्ड कंटेट से भरी है. ये काफी चर्चित वेब सीरीज भी रही है. जिसे लोगों ने खास पसंद किया था.

पांचाली
उल्लू एप की ये वेब सीरीज पांचाली एक महिला के 4 पतियों के ऊपर बनी है. जिसमें परिवार का पांचवा बेटा खुद को परिवार की इस रस्म को मानने से इंकार कर देता है. बाद में कैसे वो भी लीड एक्ट्रेस के प्यार में फंसता है. यही इस वेब सीरीज की कहानी है.

कविता भाभी
उल्लू एप की इस चर्चित वेब सीरीज (Bold Webseries) कविता भाभी में भी भर-भरकर बोल्ड सीन्स डाले गए थे. ये वेब सीरीज अपने बोल्ड कंटेट की वजह से खूब चर्चा में रही थी.
