कम कीमत और शानदार फीचर्स के साथ जल्द आरही है हौंडा की ये NEW Electric Car

Honda Prologue Electric:जल्द आ रही है हौंडा की न्यू इलेक्ट्रिक कार,कम कीमत और शानदार फीचर्स SUV Honda ने अपनी नई Prologue Electric SUV को पेश कर दिया है। इसे जनरल मोटर्स के अल्टियम प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में…

Honda Prologue Electric Design
Honda Prologue Electric
 नई Prologue इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉस एंजिल्स में होंडा डिजाइन स्टूडियो ने डिजाइन किया है। यह सिग्नेचर फ्रंट ग्रिल और हॉरिजॉन्टल प्लेस्ड एलईडी हेडलैम्प्स के साथ आती है। इसमें नए डिजाइन किए गए 21 इंच के वील्स दिए गए हैं। वहीं पीछे की तरफ, EV में रेगुलर ब्रांड लोगो की बजाय होंडा लेटरिंग है।

Honda Prologue Electric Size And Length
Honda Prologue Electric
 इस इलेक्ट्रिक SUV में 3,094mm का वीलबेस दिया गया है। इसके अलावा अपकमिंग Prologue EV लंबाई में 4,877 mm, चौड़ाई में 1,989 mm और 1,643 mm ऊंची होगी।

यह भी पढ़े:Hyundai Santro: 5 लाख से भी कम कीमत में घर ले जाये हुंडई की ये कार ,माइलेज भी 30KM

कम कीमत और शानदार फीचर्स के साथ जल्द आरही है हौंडा की ये NEW Electric Car

Honda Prologue Electric Features
Honda Prologue Electric
 नई होंडा प्रोलॉग इलेक्ट्रिक SUV को डैशबोर्ड पर डिजिटल स्क्रीन मिलती है। इसमें 11 इंच का इंस्ट्रूमेंट पैनल और 11.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके साथ ही कंपनी ने एयर कंडीशनिंग कमांड के लिए टच यूनिट के बजाय फिजिकल बटन का ऑप्शन दिया है।

Honda Prologue Electric Battery
Honda Prologue Electric
 फिलहाल होंडा की तरफ से 2024 Prologue EV के टेक्निकल फीचर्स का खुलासा किया जाना बाकी है। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें मिड साइज का Ultium बैटरी पैक दिया जाएगा, जिसे डुअल इलेक्ट्रिक मोटर्स जोड़ा जाएगा।

कम कीमत और शानदार फीचर्स के साथ जल्द आरही है हौंडा की ये NEW Electric Car

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *