Kheti:किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी कैबिनेट मीटिंग में मिली बोनस को मंजूरी,किसानो के खाते में आएगा पैसा

केंद्र सरकार ने किसानो को दी बड़ी खुशखबरी दी है. आज हो रही कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में सरकार ने किसानो को यानी इस बार दिवाली से पहले 11 लाख किसानो के खाते में बोनस आने वाला है. इसके साथ ही सरकार ने गरीब कल्याण योजना को भी 3 महीने आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. 

यह भी पड़े :MARUTI 2022:आ गयी मारुती की नई 7 सीटर कार ertiga और xl6 हो गयी फेल कीमत भी बहुत कम

खाते में कितने रुपये आएंगे
सरकार के इस फैसले से किसान पर 2000 करोड़ का अतिरिक्त खर्च आएगा. अगर बोनस के अमाउंट की बात की जाए तो एलिजिबल किसानो पीएलबी भुगतान के लिए निर्धारित वेतन केलकुलेशन की सीमा 7000 रुपये प्रतिमाह होगा. यानी 78 दिन का बोनस अगर खाते में आता है तो अधिकतम करीब 17951 रुपये अकाउंट में आएंगे. 

यह भी पड़े :New Tata:टाटा ने कर दी ऐसी गाड़ी लॉन्च क्रेटा की हो गयी बोलती बंद जबरदस्त है फीचर्स और कीमत भी कम

पिछले साल की बात की जाए तो साल 2021 में भी किसानो को 78 दिन का बोनस दिया था. एक रेलवे कर्मचारी को 30 दिन के हिसाब से 7000 रुपये बोनस बनेगा यानी 78 दिनों का करीब 18000 रुपये बोनस मिलेगा. 

यह भी पड़े :Smartphone : आप के होश उड़ाने आ रहा है 12 हजार रूपये का ये स्मार्टफोन

आपको बता दें केंद्र सरकार का पहला ऐसा डिपार्टमेंट था, जिसमें साल 1970-80 में पीएलबी को लाया गया था. किसानो ने पीएलबी में दिए जाने वाले बोनस की जरूरत को समझा था, जिसके बाद ही इसको किसानो के लिए लागू किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *