Wheat Cultivation:किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी गेहू की यह किस्म देगी डबल फायदा, 75 किवंटल तक होगी पैदावार

Wheat Cultivation:किसान अपनी फसल से अधिक पैदावार प्राप्त और आय को दोगुना करने के लिए खेत में नई-नई किस्मों को उगाता रहता है. जैसे कि आप जानते हैं कि भारत के ज्यादातर किसान गेहूं की फसल (wheat crop) सबसे अधिक उगाते हैं. क्योंकि यह फसल प्रमुख नकदी फसलों में सबसे ऊपर है. इस फसल से उन्हें कई अधिक लाभ प्राप्त होता है

ये भी पढ़िए :किसानो के लिए बड़ी अपडेट DAP और Urea के नए भाव जारी, अब यूरिया खाद की इतने में मिल रही एक बोरी

आपको बता दें कि देश के वैज्ञानिकों ने गेहूं की कई ऐसी किस्में विकसित की हुई हैं, जिसे किसान को अपने खर्च से अधिक लाभ प्राप्त होता है. इन्हीं किस्मों में से एक गेहूं की पूसा तेजस किस्म (Pusa Tejas variety of wheat) भी है, जिसे इंदौर कृषि अनुसंधान केन्द्र वैज्ञानिकों के द्वारा 2016 में विकसित किया गया था. यह किस्म किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. आइए इस लेख में गेहूं के पूसा तेजस किस्म के बारे में विस्तार से जानते हैं. 

पूसा तेजस गेहूं की खासियत (Specialties of Pusa Tejas Wheat)

इंदौर कृषि अनुसंधान केन्द्र में विकसित किए गए इस पूसा तेजस गेहूं के किस्म को HI-8759 के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि यह किस्म रोटी और- बेकरी उत्पादों (Bakery Wheat) के साथ-साथ नूडल, पास्ता और मैक्रोनी जैसे उत्पादों के लिए सबसे उपयुक्त है. ये ही नहीं इसमें कई तरह के अन्य तत्व भी मौजूद होते हैं. जैसे कि आयरन, प्रोटीन, विटामिन-ए और जिंक जैसे पोषक तत्वों से यह भरपूर है. इसके अलावा इस किस्म में गेरुआ रोग, करनाल बंट रोग और खिरने की संभावना भी नहीं रहती है.  इस किस्म की फसल में पत्तियां चौड़ी, मध्यमवर्गीय, चिकनी और सीधी पाई जाती है. बता दें कि यह किस्म मध्य प्रदेश के किसान भाइयों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं है. प्रदेश के किसान इससे कई अधिक पैदावार प्राप्त कर अच्छा लाभ कमा रहे हैं.

Wheat Cultivation:किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी गेहू की यह किस्म देगी डबल फायदा, 75 किवंटल तक होगी पैदावार

बुवाई का समय और बीज दर की मात्रा (sowing time and seed rate)

इस किस्म की बुवाई के लिए 10 नवंबर से लेकर 25 नवंबर का समय उपयुक्त होता है. इस दौरान किसान गेहूं के प्रति एकड़ में 50 से 55 किलोग्राम बीज, प्रति हेक्टेयर के लिये  120 से 125 किलोग्राम बीज और प्रति बीघा के मुताबिक 20 से 25 किलोग्राम बीज दर का प्रयोग खेत में कर सकता है. इस किस्म के बीज की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसे लगाने के बाद तकरीबन 10 से 12 कल्ले निकलती हैं.

अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए किसानों को बीज उपचार भी करना चाहिए. इसके फसल में कार्बोक्सिन 75 प्रतिशत, कार्बेन्डाजिम 50 प्रतिशत 2.5-3.0 ग्राम दवा प्रति किलो बीज के हिसाब से देनी चाहिए. वहीं पौधों को कण्डवा रोग से बचाव के लिए इसमें टेबुकोनाजोल 1 ग्राम प्रति किलो बीज की दर से दें और साथ ही इस किस्म के लिए पीएसबी कल्चर 5 ग्राम प्रति किलो बीज की दर से उपचारित जरूर करें. ऐसा करना से फसल में फास्फोरस की उपलब्धता में इजाफा देखने को मिलता है.

  • 110 दिन में पकने वाली गेहूं की इन किस्मों की श्री विधि से करें बुवाई, बढ़ेगी ढाई से तीन गुना उपजरबी सीजन की शुरुआत हो चुकी है और किसान अपने खेतों में रबी सीजन की प्रमुख फसल गेहूं की बुवाई करने की तैयारी में जुट गए हैं. अगर गेहूं की…

बोने की विधि (Sowing method)

किसान इस किस्म की बुवाई सीड्रिल की सहायता से करें. इसी के साथ कतार से कतार की दूरी 18-20 सेंटीमीटर की होनी चाहिए. वहीं पूसा तेजस को जमीन के अंदर 5 सेंटीमीटर की गहराई पर डाला जाता है.

सिंचाई

गेहूं की इस फसल के लिए 3 से 5 सिंचाई की जरूरत पड़ती है.

खेत की तैयारी (farm preparation)

पूसा तेजस किस्म बीज की बुवाई करने से पहले आपको अपने खेत की मिट्टी को गहरी और भुरभुरा बना लेना चाहिए. इसके बाद खेत में खाद और खरपतवार नाशी दवा का छिड़काव अच्छे से करना चाहिए. ताकि आपकी फसल सुरक्षित रहे. इन सब के अलावा आपको अपने खेत की मिट्टी की भी जांच करनी चाहिए. मिट्टी की जांच के आधार पर एक हेक्टेयर खेत में 120 किलो नाइट्रोजन, 60 किलो फास्फोरस और 30 से 40 किलो पोटाश का प्रयोग करना चाहिए.

इन सब के बाद आपको पूसा तेजस से अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए फसल की समय-समय पर निगरानी, खरपतवार प्रबंधन, निराई-गुड़ाई, कीट नियंत्रण और रोग प्रबंधन आदि कई कार्य को करते रहना चाहिए.

Wheat Cultivation:किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी गेहू की यह किस्म देगी डबल फायदा, 75 किवंटल तक होगी पैदावार

पूसा गेहूं का उत्पादन (production of pusa wheat)

खेत में पूसा तेजस गेहूं की बुवाई (wheat sowing) के लगभग 115 से 125 दिनों के अंदर किसान इससे 65 से 75 क्विंटल तक पैदावार (Pusa Tejas Wheat Production) प्राप्त कर सकते हैं. इस किस्म के गेहूं के एक दाने का वजन ही 50 से 60 ग्राम तक होता है. इसके दाने बेहद आकर्षक होते हैं और साथ ही यह खाने में बहुत स्वादिष्ट होते हैं. इसलिए बाजार में भी इस किस्म के गेहूं की सबसे अधिक मांग होती है. ऐसे में अगर आप अपने खेत में पूसा तेजस गेहूं का उत्पादन (wheat production) करते हैं, तो आप अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं.

ऐसे लें बीज

गेहूं की पूसा तेजस किस्म को किसान भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, इंदौर पता: डेली कॉलेज रोड, एग्रीकल्चर कॉलेज, कृषि नगर, इंदौर, मध्य प्रदेश-452001 से प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए किसान फ़ोन: 0731 270 2921 से भी संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है और घर बैठे भी मंगवा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *