Kriti Sanon ने साड़ी का पल्लू लहराते हुए फैंस के दिलो पर गिराई बिजली, इस बोल्ड लुक से नजरे नहीं हटा पा रहे फैंस

Kriti Sanon Blod Photo: कृति सैनॉन ने साड़ी का पल्लू लहराते हुए फैंस के दिलो पर गिराई बिजली, बोल्ड ब्लाउज से नजरे नहीं हटा पाए फैंस एक्ट्रेस कृति सैनन (Kriti Sanon), डेविड धवन के बेटे, एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ अपनी नई फिल्म, ‘भेड़िया’ (Bhediya) प्रमोट करने में व्यस्त हैं. कृति हाल ही में प्रमोशन्स के लिए बेहद बोल्ड और खूबसूरत अंदाज में तैयार हुईं और उनके लुक, खासकर कि उनके ब्लाउज ने लोगों का दिल लूट लिया. आइए कृति की तस्वीरें देखते हैं.

यह भी पड़े Malaika Arora ने पहनी कुछ इस तरह की अनोखी ड्रेस ,जिसे देख लोग हुए हैरान

कृति सैनॉन ने साड़ी का पल्लू लहराते हुए फैंस के दिलो पर गिराई बिजली

जैसा कि हमने आपको बताया, कृति वरुण धवन के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया’ प्रमोट कर रही हैं. सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल पर कुछ इस अंदाज में दोनों एक्टर्स फिल्म प्रमोट करने पहुंचे हैं.

कृति सेनन साड़ी पहन नए अवतार में मचाया तहलका

कृति सेनन खूबसूरत लुक में आई नजर

कृति ने एक काफी कलरफुल साड़ी पहनी हुई है जो उनके कॉम्प्लेक्शन और फिगर को काफी सूट कर रही है. कृति ने अपने बालों को एक पोनी टेल में बांधा हुआ है. साड़ी से ज्यादा जिस चीज ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है, वो कृति का ब्लाउज है, जो इतना स्टाइलिश है कि लड़के हों या लड़कियां, किसी की भी उससे नजर नहीं हट रही है.

पूरे लुक में देखा जा सकता है कि कृति ने एक स्ट्रैपलेस ब्लाउज पहना हुआ है जिसने काफी मजबूत से है . इस ब्लाउज की शेप तो अच्छी है ही, साथ ही, इसकी डिजाइन भी काफी अलग और सुंदर है.

यह भी पढ़े Sariya Cement : बड़े बदलाव के साथ जारी हुए सरिया और सीमेंट के नए भाव, यहां देखिये रेट लिस्ट

वरुण और कृति इस फिल्म से पहले, रोहित शेट्टी की ‘दिलवाले’ में एक साथ काम कर चुके हैं और इसलिए एक दूसरे से काफी कम्फर्टेबल हैं. दोनों के बीच का यह कम्फर्ट, इस तस्वीर में साफ नजर आ रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *