New Generation Swift : लग्जरी बजट हैचबैक का नया मॉडल एंट्री के लिए तैयार देखे दमदार इंजन के साथ फीचर्स धासु फीचर्स

New Generation Swift :- मारुति की स्विफ्ट देश के अंदर सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। भारतीय बाजार में इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। माना जा रहा है कि auto expo 2023 के दौरान New Swift को पेश किया जा सकता है। हर महीने ये हैचबैक टॉप-3 या टॉप-5 कारों की लिस्ट में शामिल रहती है।
New Generation Swift
ऐसे में अब इस लग्जरी बजट हैचबैक का नया मॉडल एंट्री करने के लिए तैयार है। स्विफ्ट की इन दिनों दुनियाभर के अलग-अलग बाजारों में टेस्टिंग की जा रही है। इस वजह से उम्मीद है कि इसका 2023 मॉडल जल्द बाजार में दस्तक देगा। अब 2023 स्विफ्ट के रेंडर और डिटेल को Motor1 वेबसाइट ने लीक कर दिया है। इस वेबसाइट पर कार के स्पाई फोटो को दिखाया गया है।
New Generation Swift : लग्जरी बजट हैचबैक का नया मॉडल एंट्री के लिए तैयार देखे दमदार इंजन के साथ फीचर्स धासु फीचर्स
New Generation Maruti Swift Design
2023 स्विफ्ट के डिजाइन की बात करें तो इसके रेंडर को देखकर ये पता चलता है कि नए मॉडल के डिजाइन में ज्यादा चेंजेस नहीं किए जाएंगे। यानी ये 3rd जनरेशन स्विफ्ट के जैसी ही होगी। हालांकि, इसके रेशियो में कुछ चेंजेस जरूर दिख रहे हैं। रेंडर के साइड प्रोफाइल की बात करें तो ये कार मौजूदा मॉडल से अलग दिख रही है।
New Generation Maruti Swift Design
4th जनरेशन स्विफ्ट के डायमेंशन में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। माना जा रहा है कि इसके अंदर मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पेस मिलेगा। कार की ग्रिल में ज्यादा बड़ी नजर आ रही है। वैसे भी नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट में कंपनी ग्रिल का साइज बढ़ाती जा रही है। इसमें राउंड शेप की ग्रिल देखने को मिल सकती है।

New Generation Swift : लग्जरी बजट हैचबैक का नया मॉडल एंट्री के लिए तैयार देखे दमदार इंजन के साथ फीचर्स धासु फीचर्स
READ MORE:Smartwatch:दिवाली धमाका ऑफर 2000 की कीमत वाली ये स्मार्टवॉच मिल रही है मात्र 599 रुपये में
New Generation Maruti Swift Design
कार में हेडलाइड भी एकदम नई दिख रही हैं। हालांकि, इसके अलॉय में चेंजेस नहीं दिख रहा है। हां, इसे बेहतर दिखाने के लिए डुअल-टोन ट्रीटमेंट दिया जा सकता है। ये रेंडर 4th जनरेशन स्विफ्ट के स्पाई शॉट्स के अनुसार तैयार किया गया है। रेंडर में कार डुअल-टोन कलर में दिख रही है। इसकी बॉडी ऑरेंज और रूफ ब्लैक कलर में दिखाई है।
New Generation Swift
New Generation Swift Features
New Swift में 9-inch SmartPlay Pro Plus touchscreen infotainment system with 360-degree camera मिल सकता है। बेहतरीन म्यूजिक के लिए ARKAMYS के सराउंड सिस्टम मिलने की उम्मीद है। इसमें AC वेंट्स को फिर से डिजाइन किया जा सकता है।

New Generation Swift : लग्जरी बजट हैचबैक का नया मॉडल एंट्री के लिए तैयार देखे दमदार इंजन के साथ फीचर्स धासु फीचर्स
New Generation Swift Features
New Generation Swift में Instrument Cluster भी नए डिजाइन का मिलने की उम्मीदै है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 Airbags मिल सकते हैं। इसके अलावा, इसमें Cruise Control, Safety Belt Reminder, Speed Alert, Back Camera, Reverse Parking Sensor जैसे Safety Features भी दिए जाएंगे।
New Generation Swift
New Generation Swift Engine
According to the reports नई स्विफ्ट HEARTECT प्लेटफॉर्म के Modified Version पर Based होगी। ग्लोबल मार्केट में सुजुकी ने इसमें Equipped with 1.4L turbo petrol option या hybrid powertrain करने की संभावना है। अब सुजुकी ने टेक्नोलॉजी शेयर के लिए टोयोटा के साथ पार्टनरशिप की है।

New Generation Swift : लग्जरी बजट हैचबैक का नया मॉडल एंट्री के लिए तैयार देखे दमदार इंजन के साथ फीचर्स धासु फीचर्स
New Generation Swift Engine
भारत में लॉन्च होने वाली New Swift में 3rd Generation 1.2L K12 4-Cylinder Engine मिलने की उम्मीद है। जिसमें Dual Jet और Dual VVT Technology दी है। यह इंजन 89 bhp का पावर और 113 Nm का टार्क बनाता है।
New Generation Swift
The Indian market accounts for 50% of Swift’s global sales
Swift को दुनियाभर के कई देशों में बेचा जाता है। इस हैचबैक के लिए भारत बड़ा बाजार है। global sales की 50% डिमांड भारतीय बाजार में होती है। यही वजह है कि कंपनी स्विफ्ट को नई जनरेशन के हिसाब से और भी ज्यादा पावरपैक बनाने पर ध्यान दे रही है।