Rashmika Mandanna:लाल लहॅगा पहनकर रश्मिका मंदाना ने अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा,दर्शक देख हुए दीवाने

Rashmika Mandanna:साउथ फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू चलाने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. वैसे तो वह कई कारणों से सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन ‘पुष्पा’ की अपार सफलता के बाद जैसे उनकी फैन फॉलोइंग अचानक से दोगुनी हो गई है. वह देखते ही देखते नेशनल क्रश बन चुकी हैं. फैंस उनकी हर अदा पर फिदा रहते हैं. एक्ट्रेस भी अपने चाहने वालों से जुड़ने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देतीं.

बला की खूबसूरत लग रही हैं रश्मिका
रश्मिका मंदाना अपनी क्यूट सी स्माइल से फैंस को दीवाना बनाती रहती है। नेशनल क्रश रश्मिका केवल स्माइल की नहीं बल्कि अपने फैशन सेंस से भी तारीफें बटोरती हैं। उनकी पिछली तस्वीरों पर नजर डालें तो रश्मिका के शानदार एथिनिक वियर नजर आते हैं। जिसमे प्रिंटेड से लेकर सिकुइन वर्क वाले वियर शामिल हैं। वहीं इन दिनों रश्मिका फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करते भी दिखती हैं। को-आर्ड सेट से लेकर शिमरी वर्क वाले आउटफिट रश्मिका की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। लेटेस्ट तस्वीरों के लिए भी रश्मिका ने हैवी वर्क वाले लहंगे को चुना है। जिसकी कीमत भी हैरान कर देगा
रश्मिका मंदाना ने लेटेस्ट फोटोशूट के लिए खूबसूरत लाल रंग के लहंगे को चुना है। जिस पर लाल रंग के मैचिंग धागों से महीन एंब्रायडरी की गई है। मोनोटोन लुक का ये लहंगा बिल्कुट लेटेस्ट लुक वाला है। जिसकी तीन तस्वीरें रश्मिका ने सोशल मीडिया पर साझा की है।

मैचिंग के लाल धागों से इस लहंगे पर फूलों की डिजाइन उकेरी गई है। वहीं इस ए लाइन डिजाइन के लहंगे के साथ स्ट्रैपी स्लीव वाले ब्लाउज को मैच किया गया है। जिसकी स्वीटहार्ट नेकलाइन इसे खास बना रही है। रश्मिका ने इस लहंगे के साथ कंधे पर दुपट्टे को ड्रेप किया है। लाल रंग के इस लहंगे को हाई लाइट करने के लिए रश्मिका ने ज्वैलरी को डिच किया है।