Local News : बैतूल में झमाझम बारिश, पिछले साल के सभी रिकॉर्ड तोड़े, पढ़ें इस साल कितनी हुई बारिश

Local News : बैतूल में बारिश ने पिछले साल का भी रिकार्ड तोड दिया है। आज सुबह तक रिकार्ड की गई वर्षा ने गत वर्ष का भी रिकार्ड ब्रेक कर दिया है। पिछले साल औसत 1083.9 एम एम से ज्यादा 1145.8 एम एम बारिश रिकार्ड की गई थी। लेकिन इस साल यह आंकड़ा इससे भी ज्यादा 3 एम एम बढ़कर 1148.8 एम एम पर पहुंच गया है। हालांकि, पिछले साल इन्ही दिनों तक महज 633.0 एम एम ही रिकार्ड की गई थी। उस लिहाज से भी यह गत वर्षं से 515.8 एम एम यानी 20 इंच से ज्यादा है। जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लाक में सबसे ज्यादा 1574.3 एम एम बारिश रिकार्ड की गई है। उसके बाद भीमपुर में 1359, शाहपुर में 1253.1,भैसदेही में 1246, मुलताई में 1066.8,प्रभात पट्टन में 1022.4,,चिचोली में 1231 एम एम ,बैतूल में 955.6 और सबसे कम आठनेर में 841.4 एम एम बारिश रिकार्ड की गई है। हालाकि अभी भी बारिश का मौसम बना हुआ है। इसके तेज बौछारों के साथ पड़ने की संभावना है।
