महा दिवाली ऑफर में TVS की कोई भी गाड़ी घर ले जाये मात्र 1523 रूपये दे कर जानिए ऑफर के बारे में

महा दिवाली ऑफर में TVS की कोई भी गाड़ी घर ले जाये मात्र 1523 रूपये दे कर जानिए ऑफर के बारे में त्योहारी सीजन में इस बार दुर्गा पूजा के समय से ही वाहनों की बिक्री का रिकार्ड लगातार टूटता रहा है. देश के लगभग सारे भरोसेमंद ब्रांड इस बार जमकर बिक्री के रिकॉर्ड बनाए हैं. चार पहिया वाहनों के साथ साथ दोपहिया वाहनों की बिक्री भी जबरदस्त उछाल के साथ चली है.
TVS launches stock ending offer. टीवीएस ने शुरू किया स्टॉक खत्म करने वाला ऑफर.
टीवीएस मोटर्स में स्टॉप पुराने खत्म करने के लिए त्योहारी सीजन में सबसे बड़ा ऑफर मार्केट में लॉन्च कर दिया है. जिसके तहत लोगों को अब टीवीएस कि कोई भी गाड़ी लेने में काफी सहूलियत मिलेगा.
महा दिवाली ऑफर में TVS की कोई भी गाड़ी घर ले जाये मात्र 1523 रूपये दे कर जानिए ऑफर के बारे में

यह भी पढ़े : अब आ रही है TVS की Fiero125 लुक और फीचर्स में Bajaj pulsar और आने वाली Yamaha RX100 को देगी टक्कर
Only have to pay MRP केवल देना है MRP
कंपनी ने बिना इंटरेस्ट के मासिक किस्त वाले ऑफ अभी लॉन्च किए हैं जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति टीवीएस का गाड़ी बिना अतिरिक्त ब्याज दिए हुए ले जा सकते हैं और मासिक किस्त में केवल आपको गाड़ी के मूल्य चुकाने होंगे. हालांकि इसके लिए शोरूम के मालिक से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह ऑफर महज उन लोगों के लिए उपलब्ध होगा जो 6 महीने के भीतर अपना पैसा जमा करेंगे.

EMI of only Rs 1523 मात्र 1523 रुपए का EMI
अगर आप लंबे समय तक पैसे चूका कर सकते मासिक इसमें गाड़ी देना चाहते हैं तो आपको मात्र 5.5% का ब्याज देकर 5 साल तक में पैसे चुकाने के लिए विकल्प दिए जाएंगे. ऐसी स्थिति में आपको गाड़ी का कुल ईएमआई औसतन 1523 रुपए आएगा. जिसमें आप 80000 तक का लोन लेकर कोई भी गाड़ी खरीद सकते हैं.
READ MORE:मारुति की इस सस्ती गाड़ी के लुक फीचर्स और माइलेज के सामने मारुती आल्टो 800 भी फ़ैल
महा दिवाली ऑफर में TVS की कोई भी गाड़ी घर ले जाये मात्र 1523 रूपये दे कर जानिए ऑफर के बारे में

5000 rupees cashback instant 5000 रुपए कैशबैक तुरंत
गाड़ी खरीदने के साथ पेमेंट करते वक्त आपको ₹5000 का कैशबैक टीवीएस मोटर उपलब्ध करा रही है जिससे आपके कुल लागत में ₹5000 की बचत तुरंत हो जाएगा.
The company will do everything for 5 years. 5 साल के लिए सब कुछ करेगी कंपनी.
एक बार आपने गाड़ी खरीद लिया उसके बाद 5 साल तक कंपनी सर्विसिंग से लेकर मेंटेनेंस तक करेगी और इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं देना होगा. कंपनी के वादे के अनुसार 5 साल का मुक्त सर्विस और 5 साल का वारंटी हर एक गाड़ी के ऊपर पर कंपनी खुद दे रही है.
महा दिवाली ऑफर में TVS की कोई भी गाड़ी घर ले जाये मात्र 1523 रूपये दे कर जानिए ऑफर के बारे में

model and price. मॉडल और कीमत.
TVS Star City Plus
- Rs. 74,990 – 78,140
- 109.7 cc |
- 83 kmpl |
- 115 Kg

TVS Sport
- Rs. 64,050 – 68,093
- 109.7 cc |
- 110 Kg

TVS Radeon
- Rs. 59,925 – 78,414
- 109.7 cc |
- 74 kmpl |
- 116 Kg

TVS Apache RTR 160 4V
- Rs. 1.21 – 1.45 Lakh
- 164.9 cc |
- 146 Kg

TVS Jupiter
- Rs. 69,990 – 85,246
- 109.7 cc |
- 64 kmpl |
- 109 Kg

TVS XL100
- Rs. 45,241 – 56,360
- 99.7 cc |
- 80 kmpl |
- 89 Kg
