Malaika Arora ने पहनी कुछ इस तरह की अनोखी ड्रेस ,जिसे देख लोग हुए हैरान

Malaika Arora Bold Look: पीछे से खुली ड्रेस में मलाइका ने ढाया कहर, अपने हॉट अंदाज में दिखाया अपने हुश्न का जलवा, बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा घर से निकलते ही सोशल मीडिया पर छा जाती हैं दरअसल, घर से बाहर कदम रखते ही मलाइका अरोड़ा को पेपराजी स्पॉट करके उनके तस्वीरें कल्कि करते हैं जो कि मिनटों से सोशल मीडिया पर सामने आते ही छा जाती है. कुछ ऐसा ही एक बार फिर से देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़िए – काले आलू की खेती कर किसान बन सकता है रातो रात मालामाल कमाए आमदनी से 10 गुना से भी ज्यादा ,मार्केट में है सबसे ज्यादा डिमांड

आधी खुली ड्रेस में नज़र आई मलाइका (Malaika was seen in half open dress)

malaika

मलाइका अरोड़ा को हाल ही में उनके घर के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान अभिनेत्री की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस तस्वीरों में मलाइका अरोड़ा का लुक काफी चर्चाओं में बना हुआ है.

मलाइका अरोड़ा का बेकलेस लुक (Malaika Arora’s backless look)

maxresdefault 2022 11 09T193030.461

सामने आई इन तस्वीरों में मलाइका अरोड़ा के बेकलेस लुक के सबसे ज्यादा चर्चे हो रहे हैं. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मलाइका इस दौरान हद से ज्यादा हॉट लग रही थीं और किसी की भी नजरें उनकी बैंक से हटने का नाम ही नहीं ले रही हैं..जब भी मलाइका अपने जाती या घर से बाहर आती स्पॉट होती हैं तो उन्हें देखते ही थे डॉगी उनके पास भागकर जाता है और मलाइका भी इस कुत्ते को खूब दुलार करती दिखाई देती हैं.

रेड ड्रेस में ढाया कहर (havoc in red dress)

यह भी पड़े Hero की यह सस्ती बाइक RX 100 जैसे खतरनाक लुक के साथ जल्द होगी लांच, लुक में बिलकुल समान इन फीचर्स से RX 100 पीछे

मलाइका अरोड़ा को इस बार रेड कलर के फ्लोई जंपसूट में स्पॉट किया गया, जिसमें उनकी बैंक उनके ‘तुक को बोल्ड बना रही थी. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने सनग्लासेज के साथ अपने इस बोल्ड लुक को कंपलीट किया. हसीना की इस ड्रेस में हॉल्टर नेकलाइन के साथ बस्ट एरिया पर की-होल डिटेल थी, जिसमें उनका क्लीवेज पोर्शन शो होता दिख रहा था, ये कट उनके लुक में बोल्ड एलिमेंट की तरह काम कर रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *