Malaika Arora Item Dance: मलाइका अरोरा ने आइटम डांस कर चलाया अपने हुस्न का जादू,दर्शक वीडियो देख हुए दीवाने

Malaika Arora Item Dance
Malaika Arora Item Dance:An Action Hero Release: चार साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहीं मलाइका अरोड़ा का डांस आप जैस कोई मेरी जिंदगी में आए… आज रिलीज हुआ. 1980 की फिल्म कुर्बानी का यह गाना आयुष्मा खुराना स्टारर फिल्म एन एक्शन हीरो के लिए री-क्रिएट किया गया है. जिसमें मलाइका डांस करती नजर आ रही हैं. गाने के रिलीज होने के घंटा भर के अंदर ही इसके व्यू लाखों में पहुंच गए और मलाइका की अदाओं से घायल लोगों ने तारीफ के पुल बांध दिए. इस गाने में मलिका के साथ आयुष्मान खुराना भी उनके साथ कदम से कदम मिला रहे हैं. फिल्म में जयदीप अहलावत भी हैं.
ग्लैमरस और हॉट अंदाज
अर्जुन कपूर से अपनी नजदीकियों और जिम तथा बॉलीवुड पार्टियों में आने-जाने के दौरान पैपराजी द्वारा खींची जाने वाली तस्वीरों के कारण लगातार सुर्खियों में रहने वाली मलाइका अरोड़ा के फैन्स उनकी इस वापसी से उत्साहित हैं. छैंया छैंया से लेकर मुन्नी बदनाम हुई तक तमाम फिल्मों में अपने आइडम डांस से धूम मचाने वाली मलाइका चार साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रही हैं. इस गाने में मलाइका का ग्लैमरस और हॉट अंदाज लोगों को आकर्षित कर रहा है. फिल्म कुर्बानी में यह गाना जीनत अमान पर फिल्माया गया था और इसे देखकर आज भी लोग तारीफ करते हैं. एन एक्शन हीरो के लिए इस गाने को तनिष्क बागची ने री-क्रिएट किया और जारा एस.खान तथा अल्तमश फरीद ने इसे गाया है.
एन एक्शन हीरो का लेटेस्ट सॉन्ग हुआ रिलीज
शनिवार को आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ के गाने ‘आप जैसा कोई’ से मलाइका अरोड़ा वापसी कर रही हैं. बीते काफी समय से फिल्मों में मलाइका के आइटम नंबर्स की कमी खली है. ‘आप जैसा कोई’ सॉन्ग में मलाइका अरोड़ा अपने लटके-झटकों से फैंस का दिल जीत रही हैं. मलाइका का ये नया गाना एक्ट्रेस जीनत अमान की फिल्म ‘कुर्बानी’ के ‘आप जैसा कोई’ गाने का रीमेक है.
मलाइका अरोड़ा इस गाने में एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं. इतना ही नहीं गाने में मलाइका अरोड़ा की ग्लैमरस अदाओं का जादू भी आपको आसानी से देखने को मिल जाएगा. मालूम हो कि इससे पहले मलाइका अरोड़ा ‘मुन्नी बदनाम’, ‘होंठ रसीले’ और ‘अनारकली डिस्को चली’ जैसै कई आइटम सॉन्ग में अपने डांस का जलवा बिखेर चुकीं हैं.