News Desk India : मलाइका का बड़ा बेटा निकला सलमान की सम्पति का वारिस यह खबर हुई वाइरल

malaika

News Desk India: मलाइका समान खान का वारिस सलमान खान की यह खबर हुई वायरल यु तो मलाइका और अरबाज को अलग हुए काफी दिन हो गए लेकिन इसके बावजूद लोगो अपने अपने नए लोफे पार्टनर के साथ स्पाट हो ही जाते है लेकिन आज हम यहाँ अरबाज और मलाइका की नह हम बात कर रहे हैं उनके बेटे अरहान खान की जैसा की आप लोगों को मालूम होगा कि अरबाज खान और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की शादी साल 1998 में हो गई थी जिनसे उनको एक प्यारा सा बेटा भी है जिनका नाम अरहान खान है हालांकि अब अरहान खान 19 साल के भी हो चुके हैं तो वहीं शादी के कुछ साल के बाद ऐसी भी खबर आई कि दोनों ही यानी कि मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान भी एक दूसरे से अलग हो गए लेकिन यह दोनो ही अपने बेटे के लिए आज भी काफी समय निकालते हुए दिखाई देते हैं जहा बीते ही सलमान खान अपनी आगे की स्टडी के लिए विदेश गए हुए थे तो वहीं फिलहाल वह छुट्टी मनाने के लिए अपने माता पिता के पास इन दिनों में अपने परिवार के साथ अपना कीमती समय बिताते है

सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

मलाइका का बड़ा बेटा ही है सलमान खान का वारिस, ऐसे में उनकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई है और इस पार्टी में अरहान खान को एक कैजुअल ड्रेस में भी देखा गया है जब उन्होंने काले रंग की ड्रेस पहनी हुई थी और उसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे वही सोहेल खान की पार्टी में अरहान खान काले रंग की शर्ट के साथ काफी ज्यादा जच रहे थे साथ ही उन्होंने काले रंग की जैकेट भी पहनी हुई थी।

दीखता है सलमान खान की पूरी कॉपी

ऐसे में देखा जाए तो इस ब्लैक रंग की ड्रेस में अरहान खान किसी बड़े अभिनेता से कम नहीं दिख रहे थे वहीं दूसरी ओर ब्लैक शर्ट के साथ ही मलाइका अरोड़ा के बेटे ने ब्लैक रंग की पेंट भी पहनी हुई थी और उनका यह स्टाइल हर किसी को पसंद आया था वही जिसमें वह काफी हैंडसम भी लग रहे थे और ऐसे में यह उनका लुक देखकर कहना भी गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में अरहान खान इंडस्ट्री में अपनी लुकिंग की वजह से बड़े बड़े अभी टक्कर दे सकते हैं

https://thesastra.com/car-sambandh-banate-huye-pakdi-gai-priyanka-dekhiye-viral-video/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *