मार्केट में बवाल मचाने आ रहा है Nokia का सस्ता 5G स्मार्टफोन, जबरदस्त फीचर्स और दमदार बैटरी, जाने कीमत

Nokia C2 Second Edition Phone: Nokia के इस सस्ते 5G Smartphone ने मचाया तहलका, पॉवरफुल बैटरी के साथ फाडू फीचर्स बना देंगे दीवाना, जाने कीमत भारतीय बाजारों में काफी समय से राज करने वाली स्मार्टफोन कंपनी नोकिया ने अपना नया स्मार्टफोन जोकि जबरदस्त फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ आपको भारतीय बाजारों में महज ₹6460 में मिलेगा | आपने पहले काफी लंबे समय से नोकिया स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया होगा | क्योंकि पहले सादे स्मार्टफोन में केवल कॉलिंग की सुविधाएं मिलती थीलेकिन उस जमाने में भी इंटरनेट चलाने योग्य बेहतरीन स्मार्टफोन के रूप में नोकिया का नाम पहले आता था | उसके बाद नोकिया ने अपना एंड्रॉयड स्मार्टफोन (Android Phone) मार्केट में लेकर आए | नोकिया द्वारा जारी किए गए इस नए स्मार्टफोन की कीमत तथा फीचर के बारे में पूरी जानकारी नीचे उपलब्ध है

READ MORE-DAP Rate: रबी की फसलों के लिए डीएपी खाद के नए रेट हुए जारी, अब इन रेट में मिलेगी खाद की बोरिया

मार्केट में बवाल मचाने आ रहा है Nokia का सस्ता 5G स्मार्टफोन

Nokia C2 second Edition के पॉवरफुल दमदार बैटरी

Nokia C2 2nd Edition 2

नोकिया का स्मार्टफोन बेहतरीन और दमदार बैटरी के लिए भी जाना जाता है | इसी क्रम में नोकिया C2 मार्केट में लांच होते ही तड़का मच गया है | इस फोन को लांच होने के बाद ही नोकिया की लोकप्रियता सबसे अधिक बड़ी है इस फोन को कंपनी ने 5MP कैमरे, 5.7 इंच स्क्रीन, और दमदार बैटरी के साथ पेश किया है | वहीं इसके अतिरिक्त इस स्मार्टफोन की कीमत केवल ₹7000 की गई है तो आइए इस फोन की और जानकारी एकत्र करते हैं

मार्केट में बवाल मचाने आ रहा है Nokia का सस्ता 5G स्मार्टफोन, जबरदस्त फीचर्स और दमदार बैटरी, जाने कीमत

Nokia C2 second Edition के शानदार फीचर्स

nokia c2 2nd स्मार्टफोन में करीब 5.7 इंच की IPS डिस्प्ले और दमदार रेजोल्यूशन 960×480 पिक्सेल का उपयोग किया गया है | यह बेहतरीन फोन 1GB और 2GB रैम के विकल्प में उपलब्ध है | वही इस स्मार्टफोन में 2GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिलता है इसके साथ माइक्रोएसडी स्टॉल का विकल्प भी उपलब्ध कराया गया है वही नोकिया का यह 11 Go Edition इस स्मार्टफोन एंड्राइड पर चलता है | बात की जाए इसकी प्रोसेसर की तो इसमें मीडिया टेक Quad Core प्रोसेसर लगाया गया है | इस स्मार्टफोन की सिक्योरिटी फीचर्स में फेस अनलॉक की फैसिलिटी भी मिलती है आपको इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिलेगा

READ MORE-Toyota Fortuner:मार्केट में भौकाल मचाने आ रही है toyota की ये नई fortuner,लुक देखकर हो जाओगे दीवाने

Nokia C2 2nd Edition review price configration

वही इस स्मार्टफोन में कंपनी द्वारा 5 मेगापिक्सल का एलइडी फ्लैश और सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल कैमरा भी उपलब्ध कराया गया है अगर बात की जाए कनेक्टिविटी की तो इस nokia c2 2nd फोन में rt, 2.4GHz wifi, GPS, or 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसे शानदार फीचर्स भी मिलते हैं | वहीं इस स्मार्टफोन में सिंगल सिम सपोर्ट करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *