Toyota Fortuner:मार्केट में भौकाल मचाने आ रही है toyota की ये नई fortuner,लुक देखकर हो जाओगे दीवाने

Toyota Fortuner:नई पीढ़ी की टोयोटा फॉर्च्यूनर अगले साल एंट्री कर रही है. SUV का नया मॉडल सबसे पहले थाईलैंड में लॉन्च किया जा सकता है, उसके बाद अन्य दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में लाया जा सकता है. यह भारत में 2023 के अंत या 2024 की शुरुआत में आ सकती है. 2023 टोयोटा फॉर्च्यूनर में बहुत सारे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें नए बॉडी पैनल भी होंगे. यह ज्यादा फीचर लोडेड होगी और हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आ सकती है. इसे मौजूदा IMV आर्किटेक्चर की जगह TNGA-F प्लेटफॉर्म पर बेस्ड बनाया जा सकता है.

ये भी पढ़िए –आने वाली है सबकी प्यारी Maruti Swift एक नई Technology के साथ, जो देगी 35-40kmpl का माइलेज, जाने क्या रहेगा खास

Toyota Fortuner इंजन

यही प्लेटफॉर्म 2023 की शुरुआत में आने वाली नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में भी मिल सकता है. टोयोटा की ग्लोबल Tundra, Sequoia और Land Cruiser SUVs को भी टीएनजीए-जी प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है, जो 2850 मिमी से 4180 मिमी की व्हीलबेस लंबाई को सपोर्ट करता है. नई फॉर्च्यूनर में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक और इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) के साथ 1GD-FTV 2.8L डीजल इंजन मिल सकता है. डीजल हाइब्रिड पावरट्रेन को ‘जीडी हाइब्रिड’ नाम दिया जा सकता है. नया हाइब्रिड पावरट्रेन एसयूवी को पहले से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट बनाएगा. 

Toyota Fortuner फीचर्स

फीचर के लिहाज से नई 2023 टोयोटा फॉर्च्यूनर मौजूदा जनरेशन वाले मॉडल से ज्यादा अपडेट होगी. SUV को ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, फ़ॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग और लेन डिपार्चर शामिल हैं. मौजूदा हाइड्रोलिक स्टीयरिंग व्हील को इलेक्ट्रिक पावर यूनिट से बदल दिया जा सकता है. नई Fortuner व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (VSC) सिस्टम के साथ आ सकती है.

ये भी पढ़िए –Maruti Alto K10 का नया धांसू वैरिएंट हुआ लांच, इस गुड लुकिंग लुक और 40 के धांसू माइलेज के साथ आज ही अपना बनाये

Toyota Fortuner कीमत

वर्तमान पीढ़ी की टोयोटा फॉर्च्यूनर 32.59 लाख रुपये से 50.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की प्राइस रेंज के बीच आती है. इसके 9 वेरिएंट में आते हैं. इसके डिजाइन, फीचर और मैकेनिकल अपग्रेड होने के साथ ही एसयूवी की कीमत भी बढ़ेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *