Royal Enfield: मार्केट में धूम मचाने आ रही है royal enfield Super Meteor650, फीचर्स और लुक देखकर हो जाओगे हैरान

Royal Enfield:  रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 को पेश कर दिया गया है. 2022 EICMA में बाइक को अनवील किया गया. इसे बाजार में इसी साल के अंत तक या फिर अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल, इसके डिजाइन, इंजन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स सामने आ गए हैं. 

ये भी पढ़िए :Mahindra Thar का 7 सीटर वैरिएंट हुआ लांच, स्टाइलिश लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ देगी ज्यादा माइलेज

Royal Enfield Super Meteor 650 Engine and Transmission

इस बाइक में कंपनी ने अपनी मौजूदा बाइक Interceptor 650 और Continental GT 650 में दिया गया इंजन ही इस्तेमाल किया है जो 648 सीसी का इंजन है। यह इंजन 47 पीएस की पावर और 52 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ स्लिपर क्लच असिस्ट 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

Royal Enfield Super Meteor का डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो अपकमिंग सुपर मीटियोर 650 को एक क्रूजर बाइक के रूप में लाया जा रहा है। इसमें गोलाकार आकार के एलईडी हेडलैंप और फर्स्ट-फॉर-आरई अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क, सिग्नेचर एलईडी टेलटैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक, ट्विन एग्जॉस्ट पाइप और रियर एंड पर आगे की ओर फेस किए इंडिकेटर्स देखने को मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *