मार्केट में धूम मचाने आ रही ये इलेक्ट्रिक कार 300KM चलेगी मात्र 15MIN में चार्ज करने पर;फूल रेंज 857KM

Mercedes-Benz India ने भारतीय बाजार में अपनी EQS 580 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है। इस लग्जरी ई-कार का निर्माण पुणे के पास चाकन प्लांट में किया गया है। जर्मन कंपनी की इस मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक कार की एक्स-शोरूम कीमत 1.55 करोड़ रुपये है. EQC और EQS 53 AMG के बाद इलेक्ट्रिक सब-ब्रांड EQ में लॉन्च होने वाला यह तीसरा मॉडल है। इस कार को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 15 मिनट में चार्जिंग में 300Km की रेंज देगी। वहीं, इसकी ARAI सर्टिफाइड रेंज 857Km है।
ये भी पढ़िए :इस धनतेरस लाये अपने घर Maruti Suzuki की ये 7 सीटर कार सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलेंगा बहोत कुछ
मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 580 . का डिजाइन
लुक और डिजाइन की बात करें तो इसे EQS 53 AMG के मुकाबले टोन्ड-डाउन लुक दिया गया है। यह तुलना में थोड़ा छोटा भी है। EQS 53 AMG की लंबाई 5,223mm है, जबकि EQS 580 की लंबाई 5,216mm है। एएमजी को वर्टिकल स्टाइल्स मिलते हैं, जबकि ईक्यूएस 580 स्पोर्ट्स मिनिएचर स्टार्स पर फ्रंट ग्रिल चमकता है। AMG वर्जन के आक्रामक फ्रंट और रियर बंपर को अलग-अलग बंपर से बदल दिया गया है. यह 5-स्पोक 20-इंच अलॉय व्हील्स और पांच एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
मार्केट में धूम मचाने आ रही ये इलेक्ट्रिक कार 300KM चलेगी मात्र 15MIN में चार्ज करने पर;फूल रेंज 857KM
सिंगल चार्ज पर 857Km रेंज
इसमें 107.8kWh का बैटरी पैक है। यह दो इलेक्ट्रिक मोटर्स को पावर देता है, जो फ्रंट और रियर एक्सल पर लगे होते हैं। इनका संयुक्त पावर आउटपुट 523 bhp और 855 Nm का टार्क है। यह कार 4.3 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इस कार की टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है। कार सिस्टम 200kW DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। मर्सिडीज का दावा है कि यह 15 मिनट की चार्जिंग में 300Km की रेंज देती है। वहीं, सिंगल चार्ज पर इसकी ARAI सर्टिफाइड रेंज 857Km है।
ये भी पढ़िए :Maruti Alto 800 आज ही अपने घर लाये सिर्फ 36000 रूपये में, दमदार फीचर्स के साथ
मर्सिडीज-बेंज EQS 580 . की विशेषताएं
Mercedes की इस इलेक्ट्रिक कार में MBUX हाइपरस्क्रीन दी गई है. जिसमें 3 बड़े हाई डेफिनिशन डिस्प्ले मिलते हैं। कंपनी इसमें कई इंटीरियर कलर ऑप्शन देती है। इसमें बालाओ ब्राउन के साथ नेवा ग्रे, स्पेस ग्रे के साथ मैकचीआटो बेज और ब्राउन ओपन-पोर वॉलनट वुड जैसे रंग शामिल हैं। इसमें हेड-अप डिस्प्ले, आगे की सीटों के लिए मसाज फंक्शन, बर्मेस्टर 3डी सराउंड सिस्टम, एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम, 9 एयरबैग और बहुत कुछ शामिल हैं।