Renault Duster: मार्केट में तबाही मचाने वापस आ रही है Duster, Creta-Seltos को देगी टक्कर

Renault Duster:दमदार फीचर्स और दमदार लुक के साथ भारतीय बाजार में फिर रेनॉल्ट डस्टर वापस करने जा रही है इस कार को Renault-Nissan ने मिलकर तैयार किया है भारतीय बाजार में छोटी सी एसयूवी कारों में रेनॉल्ट डस्टर ने काम किया है यह गाड़ी ग्राहकों की पहली पसंद बनकर उभरी थी लेकिन पिछले कुछ सालों में क्रेटा और किया सेल्टोस जैसे गाड़ी वापस आने पर इस गाड़ी की बिक्री घट गई थी और इस कार को बंद करना पड़ गया था हालांकि इस कंपनी ने फिर डस्टर को वापस लाने की तैयारी कर दी है।

ये भी पढ़िए :Electric Scooter : धूम मचाने आ रहा है यह धांसू स्कूटर सिर्फ 10 रुपये के खर्चे में चलेगी 100km, कीमत है बिल्कुल कम

जानिए कैसी होगी Renault Duster

इस गाड़ी को Renault-Nissan मिलकर तैयार करने वाले हैं डस्टर के अलावा भारत में कई अन्य गाड़ियां भी इसी प्लेटफार्म से लांच कर सकते हैं और इसी प्रकार नई रेनो डस्टर को m.fb प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा हालांकि इस प्लेटफार्म की खास बात यह है कि पेट्रोल और इलेक्ट्रिक के वाहन को यह सपोर्ट करता है.

ये भी पढ़िए :Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड जल्द लॉच करने जा रही है अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक ,फीचर्स और लुक देखकर हो जाओगे दिवाने

Renault Duster लॉन्चिंग

नई डस्टर को लांच होने में फिलहाल लंबा समय है कंपनी 2024 या 25 में लॉन्च कर सकती है इस प्लेटफार्म पर रेनॉल्ट एस यू वी बनाई जाएंगी जिसमें लगभग 7 सीटें होंगी बता दे कि renault ने 2012 में डस्टर को लांच किया था और लॉन्च होते ही डस्टर भारत की सबसे लोकप्रिय एसयूवी थी हालांकि इसमें अपग्रेड ना होने के कारण इसकी बिक्री में कमी हो गई थी और इस गाड़ी को बंद करना पड़ गया

Renault Duster देगी इन कारो को टक्कर

इस नई कार की टक्कर भारत में स्कोडा कुशाक, किआ सेल्टॉस, महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा हैरियर और हुंडई क्रेटा जैसी SUVs से टक्कर होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *