Maruti EECO 7 सीटर इस धांसू नए लुक के साथ देगी Bolero कट्टा को पटकनी, इन सुपर्ब फीचर्स ने जीता लोगो का दिल

Maruti Suzuki New 7 Seater EECO Look: Maruti EECO 7 सीटर इस धांसू नए लुक के साथ देगी Bolero कट्टा को पटकनी, इन सुपर्ब फीचर्स ने जीता लोगो का दिल, Maruti Suzuki कंपनी अपनी पॉपुलर 7 सीटर कार Eeco पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. ये एक लिमिटेड टाइम ऑफर है, इसलिए सोचने में ज्यादा समय व्यतीत न करें और जल्दी से अपनी मनपसंद कार बुक कर दीजिए.
मारुती सुजुकी की नयी EECO का नया लुक हुआ लांच (New look of Maruti Suzuki’s new EECO launched)

अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये जल्दी करें. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने कस्टमर्स का ध्यान आकर्षित करने के लिए अपनी पॉपुलर 7 सीटर कार पर बंपर डिस्काउंट देने का ऐलान किया है.
7 सीटर EECO का यह नया लुक काफी डिमांडिंग हो चूका है (This new look of 7 seater EECO has become very demanding)

कंपनी का कहना है कि इंडियन मार्केट में ज्यादा सीटिंग कैपिसिटी वाली कारों की डिमांड रहती है. खासकर ऐसी गाड़ियां जो लो मेंटनेंस के साथ ही बेहतर माइलेज भी देती हों. मारुति सुजुकी इको (Eeco 7 Seater) ग्राहकों की इन्हीं जरूरत को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है. इसलिए हमने अगस्त महीने के आखिर तक ये कार खरीदने वाले ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट देने का फैसला किया है
देखे इस नयी लुक वाली EECO कार की कीमत कंपनी ने क्या रखी है (See what the company has kept for this new looking EECO car)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस महीने मारुति इको की खरीद पर कस्टमर्स 22,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इस कार पर 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. अभी इस कार की कीमत 4.08 लाख रुपये से लेकर 5.39 लाख रुपये के बीच है. लेकिन डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 3.86 लाख से 5.17 लाख रुपये हो जाएगी.
जानिए इस नयी EECO car के इंजन और माइलेज के बारे में (Know about the engine and mileage of this new EECO car)

जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि ये कार 5 सीटर और 7 सीटर दो वेरिएंट में उपलब्ध है. इस कार में कंपनी ने 1.2-लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन दिया है जो 73PS की पावर और 98Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, और 16.11 KMPL का एवरेज देता है. ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है. इसके अलावा ये कार CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जिसका इंजन 63PS की पावर और 85Nm का टॉर्क जेनरेट करता है जो 20.88 KMPL तक का माइलेज देता है.
जानिए इस नयी EECO के माये फीचर्स के बारे में (Know about my features of this new EECO)
इसमें मैनुअल एयर कंडिशन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ड्राइवर एयरबैग, स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर, एक एयरबैग और सीट बेल्ट रिमांइडर जैसे फीचर्स मिलते हैं.