Maruti का धांसू वेरिएंट Alto CNG ख़रीदे सिर्फ 1 लाख रूपये में, देगी 32kmpl का दमदार माइलेज, जानिए इसकी आसान सी किस्तों के बारे में

Maruti Suzuki Alto CNG New Varient EMI Plan: Maruti का धांसू वेरिएंट Alto CNG ख़रीदे सिर्फ 1 लाख रूपये में, देगी 32kmpl का दमदार माइलेज, जानिए इसकी आसान सी किस्तों के बारे में, भारत में सीएनजी कारों की अच्छी डिमांड है और इसमें सबसे कम दाम की सीएनजी कार है मारुति ऑल्टो 800, जिसका ऑल्टो एलएक्सआई ऑप्शनल ए-सीएनजी वेरिएंट काफी पॉपुलर है। वहीं, ऑल्टो वीएक्सआई प्लस सबसे ज्यादा बिकने वाला वेरिएंट है। आप भी अगस इस दिवाली ऑल्टो कार खरीदना चाहते हैं तो हम आपको इन दोनों वेरिएंट्स के आसान फाइनैंस उपायों के बारे में बता रहे हैं।
भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Alto के CNG वेरिएंट की कीमतों और EMI प्लान के बारे में जानिए (Know about the prices and EMI plans of CNG variants of India’s best selling car Alto)

भारत में मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा कारें बेचती हैं और ऑल्टो इस कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। पिछले महीने मारुति ऑल्टो की करीब 25 हजार यूनिट बिकी। मारुति ऑल्टो सबसे सस्ती सीएनजी कार है और इसके ऑल्टो एलएक्सआई ऑप्शनल एस-सीएनजी वेरिएंट की बंपर बिक्री होती है। आज हम आपको ऑल्टो वीएक्सआई प्लस और ऑल्टो एलएक्सआई ऑप्शनल एस-सीनजी वेरिएट्स की फाइनैंस डिटेल्स बताने जा रहे हैं, ऐसे में आप अगर इस दिवाली ऑल्टो खरीदने का प्लान बनाएं तो आपको फायदा हो।
Maruti Suzuki की Alto के नए वेरिएंट और EMI प्लान (Maruti Suzuki Alto new variants and EMI plans)

फिलहाल आपको बता दें मारुति ऑल्टो 800 को Std (O), LXi (O), VXi और VXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के कुल 5 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 3.39 लाख रुपये से 5.03 लाख रुपये 5.03 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इस 5 सीटर हैचबैक में 796 cc का इंजन लगा है, जो कि 47.33 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। इसे मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया गया है। अब आपको ऑल्टो के टॉप सेलिंग मॉडल ऑल्टो वीएक्सआई प्लस और ऑल्टो एलएक्सआई ऑप्शनल एस-सीएनजी लोन डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं।
मारुती सुजुकी की पॉपुलर कार Alto VXi Plus को ख़रीदे मामूली सी किस्तों के साथ देखे इसका EMI प्लान (Buy Maruti Suzuki’s popular car Alto VXi Plus with nominal installments and see its EMI plan)

भारत में मारुति सुजुकी की सस्ती हैचबैक मारुति ऑल्टो वीएक्सआई प्लस की ऑन-रोड कीमत 4.42 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 4,88,556 है। कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, आप अगर ऑल्टो वीएक्सआई प्लस को एक लाख रुपये डाउनपेमेंट (ऑन रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फी और फर्स्ट मंथ ईएमआई) कर फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 3,88,556 रुपये कार लोन लेना होगा। ब्याज दर अगर 9 फीसदी है तो फिर आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 8,066 रुपये ईएमआई, यानी मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे। ऑल्टो वीएक्सआई प्लस को फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में करीब एक लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।
READ ALL:SmartTV : इस दिवाली धनतेरस आप भी अपने घर ले जाये ये LED TV मात्र 5499रूपये में
Maruti की सबसे सस्ती कार Alto LXi Plus की कीमत और इसके EMI प्लान के बारे में जानिए (Know the price of Maruti’s cheapest car Alto LXi Plus and its EMI plans)

मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती सीएनजी कार ऑल्टो एलएक्सआई ऑप्शनल एस-सीएनजी की एक्स शोरूम कीमत 5.03 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 5,54,943 है। कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, आप अगर इसे एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर (ऑन रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फी और पहले महीने की किस्त) कर फाइनैंस कराते हैं तो आपको 4,54,943 रुपये कार लोन लेना होगा और फिर 9 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से आपको 5 साल के लिए हर महीने 9,444 रुपये ईएमआई, यानि मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे। मारुति ऑल्टो एलएक्सआई ऑप्शनल एस-सीएनजी फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में करीब 1.12 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।