Maruti की ये 7-Seater Car माइलेज में है दमदार और कीमत भी है सबसे कम, चलेंगी 1 लीटर में 28km

Maruti Suzuki Ertiga
ग्राहक डरते हैं कि कहीं खराब माइलेज की गाड़ी न ले आए, जिससे हम पेट्रोल का खर्च उठा न पाएं. लेकिन आपको इसकी चिंता की आवश्यकता नहीं है। हम आपके लिए मारुती ऐसी गाड़ी लेकर आए हैं, जो माइलेज के मामले में भी शानदार हो और जिसमें आप पूरे परिवार के साथ ट्रैवल कर सकें। देखे मारुती के गाड़ी के फीचर्स।
Maruti Suzuki Ertiga

Maruti Suzuki Ertiga Features
कार के केबिन को भी काफी बदला गया है और MPV अब नए 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आई है जो सुजुकी कनेक्ट और अमेजॉन ऐलेक्सा को सपोर्ट करता है। डैशबोर्ड पर टीक वुडन फिनिश दिया गया है, वहीं सीट पर दो रंगों वाली अपहोल्स्ट्री दी गई है। मार्केट में इस किफायती MPV का मुकाबला रेनॉ ट्राइबर के साथ होगा, वहीं कीमत को अलग कर दें तो किआ कैरेंस भी इसके मुकाबले में खड़ी है।
All variants of Maruti Suzuki Ertiga

मारुति सुजुकी अर्टिगा को LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के 9 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जो कि पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में है।
यह भी पढ़े- Mahindra का सबसे शक्तिशाली ट्रैक्टर नए फीचर्स और सस्ती कीमत के साथ हुआ लांच जानिए क्या है इसकी कीमत
Maruti Suzuki Ertiga Engine

मारुति अर्टिगा में 1462 cc तक का इंजन लगा है, जो कि 102 बीएचपी तक की पावर जेनरेट करता है। अर्टिगा मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है। चलिए, अब आपको अर्टिगा के सभी वेरिएंट्स की ऑन-रोड प्राइस बताते हैं।
यह भी पड़े मध्यप्रदेश की इस मंडी में सोयाबीन ₹8500 प्रति क्विंटल बिका सोयाबीन में आ सकती है पहले जैसे तेज़ी
Maruti Suzuki Ertiga
गाड़ी में सीएनजी किट का विकल्प भी दिया गया है, जिसके साथ इंजन 88PS पावर और 121.5Nm टॉर्क आउटपुट देता है।
Maruti Suzuki Ertiga

Maruti Ertiga को सीएनजी ऑप्शन में भी पेश किया गया है। अर्टिगा के Mileage of CNG variants 26.11 km/kg तक की है। मारुति सुजुकी Ertiga एमपीवी को 8.41 लाख रुपये से लेकर 12.79 लाख रुपये की प्राइस रेंज में पेश किया गया है।
Maruti Suzuki Ertiga
माइलेज – 20.5kmpl मैनुअल ट्रांसमिशन, 20.3kmpl ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, 26.1km/kg सीएनजी