Maruti की ये SUV ने मचाई तबाही , इसके धमाकेदार फीचर्स के हो जाओगे दीवाने जानिए इसकी कीमत

Maruti की ये SUV बनी नंबर एक, इसके धमाकेदार फीचर्स के हो जायेगे दीवाने, 10 वेरिएंट के साथ कीमत भी 7.99 लाख रूपये से शुरू

Maruti Brezza SUV : Maruti की ये SUV बनी नंबर एक, इसके धमाकेदार फीचर्स के हो जायेगे दीवाने,10 वेरिएंट के साथ कीमत भी 7.99 लाख रूपये से शुरू। मार्केट में धमाल मचा रही मारुती की ये एसयूवी 15,445 यूनिट्स की बिक्री कर बनी नंबर एक SUV Indian Auto Mobile Market में Compact SUV Segment की सेल में लगातार होती बढ़ोतरी को देखते हुए। सभी कम्पनिया अपनी अपनी SUV को लांच करने में लगी है।

यह भी पढ़िए Hyundai Ioniq जल्द लॉन्च होगी अपने Electric अवतार में, धाकड़ रेंज और कातिल लुक के साथ पुरे Automobile सेक्टर पर करेगी राज

Maruti Suzuki Brezza

वही लोग अब कॉम्पैक्ट सेडान और मिड-साइड सेडान के बजाय एसयूवी की ओर रुख कर रहे हैं। इसलिए कार निर्माता भी इस सेगमेंट पर ज्यादा फोकस कर रही हैं। सितंबर माह की sales report के आने के बाद ये पता चला है की लोग अब इन SUV के मुरीद होते दिखाई दे रहे है।

Maruti की ये SUV बनी नंबर एक, इसके धमाकेदार फीचर्स के हो जायेगे दीवाने,10 वेरिएंट के साथ कीमत भी 7.99 लाख रूपये से शुरू

Maruti Suzuki Brezza

वही बात करे Maruti की गाड़ियों की तो मारुती की Brezza ने टॉप 5 बेस्ट सेलिंग SUV रेस में अपनी जगह पक्की कर ली है। वही इस गाड़ी की बुकिंग में लगातार हुई बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, ऐसे में इस पर 4 महीने से ज्यादा का वेटिंग पीरियड है। आइए जानते हैं कितनी यूनिट्स बेचकर ब्रेजा नंबर वन बन गयी है

यह भी पढ़िए Tejasswi Prakash Video:रैंप वाक पर ऐसी ड्रेस पहन की उतरी तेजस्वी प्रकाश ,फैंस देखकर हो गए दीवाने

Maruti Suzuki Brezza

इस साल हुई दमदार बिक्री Strong sales this year

मारुति सुजुकी ने इस बार नई Brezza को कई बड़े बदलावों के साथ उतरा था और ग्राहकों ने इसका स्वागत भी बढ़ी धूम धाम से किया था। Brezza अब तक की सबसे अच्छी दिखने वाली कॉम्पैक्ट SUV है। इसलिए बाजार में आते ही इसने धूम मचा दी है। इस कार पर करीब 5-6 महीने का वेटिंग भी चल रहा है।

Maruti की ये SUV बनी नंबर एक, इसके धमाकेदार फीचर्स के हो जायेगे दीवाने,10 वेरिएंट के साथ कीमत भी 7.99 लाख रूपये से शुरू

Maruti Suzuki Brezza

सितंबर महीने में कंपनी ने 15,445 यूनिट्स की बिक्री The company sold 15,445 units in the month of September.

सितंबर महीने में कंपनी ने 15,445 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि साल 2021 में यह आंकड़ा सिर्फ 1874 यूनिट्स की बिक्री का था. नए मॉडल के आने से न सिर्फ कंपनी की बिक्री पर अच्छा असर पड़ा है, बल्कि ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प भी आया है। Maruti Suzuki New Brezza की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 13.96 लाख रुपये तक है। इसमें आपको 10 वेरिएंट मिलते हैं।

Maruti Suzuki Brezza

5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और दमदार इंजन क्वालिटी से है लैस Equipped with 5 speed manual gearbox and strong engine quality

ब्रेज़ा 1.5L K सीरीज पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। जो कि 75.8kW की पावर और 136.8 Nm का टॉर्क देता है, यह इंजन 20.15kmpl का माइलेज देता है। ब्रेज़ा में आपको 6 speed advanced automatic gearbox and 5 speed manual gearbox का विकल्प मिलेगा। नई Maruti Suzuki Brezza is 3,995 mm in length, 1,790 mm in width and 1,685 mm in height. है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2,500mm लंबा है।

Maruti की ये SUV बनी नंबर एक, इसके धमाकेदार फीचर्स के हो जायेगे दीवाने,10 वेरिएंट के साथ कीमत भी 7.99 लाख रूपये से शुरू

Maruti Suzuki Brezza

धमाके दार फीचर्स के हो जायेगे दीवाने Will become crazy about the banging features

इस बार ब्रेजा में कई ऐसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। 360-degree cameras, 6 airbags, heads-up display, wireless phone charger and steering-mounted paddle shifters जैसी विशेषताएं ब्रेज़ा को सबसे अलग बनाती हैं। इसमें 360-degree camera, Head-up-display (HUD), Electric sunroof, Connected car features मिलते हैं।

Maruti Suzuki Brezza

धमाके दार फीचर्स के हो जायेगे दीवाने Will become crazy about the banging features

इसके अलावा इसमें 9-inch SmartPlay Pro+ touchscreen infotainment system, rear AC vents के साथ मिलता है जिसमें Android Auto and Apple Car Play जैसे फीचर भी मिलते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें 6 Airbags (High trim only), Rear parking camera, Electronic stability program (ESP), Roll over mitigation और hill hold assist मिलते हैं।

Maruti की ये SUV बनी नंबर एक, इसके धमाकेदार फीचर्स के हो जायेगे दीवाने,10 वेरिएंट के साथ कीमत भी 7.99 लाख रूपये से शुरू

Maruti Suzuki Brezza

48 लीटर फुले टैंक और अच्छे बूट स्पेस के साथ आता है Comes with 48 liters full tank and good boot space

स्पेस की बात करें तो नई ब्रेजा में आपको काफी जगह मिलती है। इस कार में 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं यानी अगर आप लॉन्ग ड्राइव पर जाना चाहते हैं तो आपको नई ब्रेजा पसंद आ सकती है। इतना ही नहीं इसमें 328 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसमें आपको 48 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। नई ब्रेज़ा एक वैल्यू फॉर मनी एसयूवी है, इसलिए आप इसे बिना किसी झिझक के खरीद सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *