Maruti Suzuki के 5-सीटर कार के दीवाने हुए लोग,KUV100,Hyundai Grand i10 से रहता है मुकाबला,कीमत भी 5.35 लाख से शुरू

Maruti Suzuki Ignis : Maruti Suzuki की Ignis एक हैचबैक सेगमेंट की कार है। इस कार को इंडियन मार्केट में इसके डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है। अगर आप कम कीमत में कोई प्रीमियम हैचबैक कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए Maruti Suzuki Ignis एक ऑप्शन हो सकती है।
Maruti Suzuki Ignis
Maruti Suzuki अपनी Premium Dealership Nexa से Ignis को बेचती है। बाजार में इसका मुकाबला महिन्द्रा केयूवी100, हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और मारुति स्विफ्ट जैसी कारें से रहता है।
Maruti Suzuki के 5-सीटर कार के दीवाने हुए लोग,KUV100,Hyundai Grand i10 से रहता है मुकाबला,कीमत भी 5.35 लाख से शुरू
Maruti Suzuki Ignis Features
कार में डीआरएल के साथ LED Headlamp, Puddle Lamp, Alloy Wheels, Android Auto और 7.0-inch touchscreen infotainment system with Apple CarPlay connectivity, Auto AC औरrear parking camera जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Maruti Suzuki Ignis Engine & Transmission
Ignis में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83 पीएस पावर और 113 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
ये भी पढ़िए:SmartTV : इस दिवाली धनतेरस आप भी अपने घर ले जाये ये LED TV मात्र 5499रूपये में
Maruti Suzuki के 5-सीटर कार के दीवाने हुए लोग,KUV100,Hyundai Grand i10 से रहता है मुकाबला,कीमत भी 5.35 लाख से शुरू
Maruti Suzuki Ignis Mileage
Ignis 20Km से ज्यादा तक का माइलेज दे सकती है।
Prices of all variants of Maruti Suzuki Ignis
यह 5-सीटर कार चार ट्रिम लेवर सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में उपलब्ध है।
— Maruti Ignis Sigma Manual – Rs 5.35 lakh (ex-showroom, Delhi)
— Maruti Ignis Delta Manual- Rs 5.99 Lakh (Ex-showroom, Delhi)
— Maruti Ignis Zeta Manual- Rs 6.47 Lakh (Ex-showroom, Delhi)
— Maruti Ignis Delta AMT- Rs 6.49 lakh (ex-showroom, Delhi)
— Maruti Ignis Zeta AMT- Rs 6.97 lakh (ex-showroom, Delhi)
— Maruti Ignis Alpha Manual- Rs 7.22 Lakh (Ex-showroom, Delhi)
— Maruti Ignis Alpha AMT- Rs 7.72 Lakh (Ex-showroom, Delhi)
Maruti Suzuki के 5-सीटर कार के दीवाने हुए लोग,KUV100,Hyundai Grand i10 से रहता है मुकाबला,कीमत भी 5.35 लाख से शुरू
Maruti Suzuki Ignis Price
इग्निस की कीमत 5.35 लाख रुपये से शुरू होकर 7.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। फिलहाल, अक्टूबर में इसपर डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिसके चलते आप इस कार पर 30,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस कार के Manual Transmission पर कंपनी 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। वहीं अगर इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट में 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।