मात्र 12 हजार रूपये देकर घर ले जाइये nokia का 43 इंच 4K Smart TV ,offer ख़त्म होने के बाद मिलेगा 40 हजार में जल्दी करे

फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर टीवी डेज सेल (TV Days Sale) चल रही है, जो 15 अगस्त को शुरू हुई है और 19 अगस्त (Flipkart TV Days Sale 15th To 19th Aug) तक चलेगी. इस सेल के दौरान स्मार्ट टीवी को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. घर के लिए 43 इंच वाला स्मार्ट टीवी सबसे अच्छा माना जाता है. अगर आपका बजट कम है और 43 इंच वाला स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो यह सही मौका है. Nokia के 43-इंच (Nokia 43 inch Ultra HD 4K LED Smart Android TV) के स्मार्ट टीवी को 12 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे…
ये भी पढ़िए :Vivo जल्द लांच करने जा रहा है ये कम कीमत वाला 5G स्मार्टफोन ,डिजाइन देखकर आप भी चौक जायेगे
Nokia 43 inch Ultra HD 4K LED Smart Android TV Offers And Discounts
Nokia 43 inch Ultra HD 4K LED Smart Android TV की लॉन्च प्राइज 40,000 रुपये है, लेकिन सेल के दौरान टीवी 23,999 रुपये में उपलब्ध है. टीवी पर 40% का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके बाद बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी है, जो टीवी की कीमत को और कम करती है.
Nokia 43 inch Ultra HD 4K LED Smart Android TV Bank Offers
अगर आप Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको दो ऑफर्स मिलेंगे. पहले आपको 1,200 रुपये का ऑफ मिलेगा. इसके बाद इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. यानी टीवी की कीमत 22,799 रुपये हो जाएगी. उसके बाद एक्सचेंज ऑफर भी है.
ये भी पढ़िए :ONE PLUS ने लांच कर दिया अब तक का ये सबसे धांसू स्मार्टफोन ,बेहतरीन कैमरा कम कीमत आइये जानिए
Nokia 43 inch Ultra HD 4K LED Smart Android TV Exchange Offer
Nokia 65 inch Ultra HD 4K LED Smart Android TV पर 11 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. अगर आप पुराने टीवी को एक्सचेंज करते हैं, तो इतना ऑफ पा सकते हैं. 11 हजार रुपये का डिस्काउंट तभी मिलेगा जब आपके टीवी की कंडीशन अच्छी हो और मॉडल लेटेस्ट हो. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे, तो टीवी की कीमत 11,799 रुपये हो जाएगी.