Money Value : दुनिया की सबसे टॉप करेंसी जानते हैं आप? समझें भारतीय रुपये की उनके सामने क्या है वैल्यू

World’s Top Currency 2022: हर देश की अपनी मुद्रा होती है. उसी में उस देश में लेन-देन होता है. लेकिन दुनिया में कुछ ऐसी मुद्राएं हैं जो अपनी खास जगह बनाए हुए हैं. इन मुद्राओं (Top Currency 2022) की वैल्यू दुनिया के बाकी देशों की मुद्राओ के मुकाबले ज्यादा है. हालांकि इन मुद्राओं में भारतीय रुपया (INR) को अभी वह स्थान नहीं मिल सका है. क्या आपने कभी इन मजबूत मुद्राओं पर गौर किया है? आइए हम यहां इन पर चर्चा करते हैं और साथ ही भारतीय करेंसी यानी भारतीय रुपया इनके सामने कहां ठहरता है, इसे भी समझ लेते हैं
ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग

दुनिया की पांचवीं सबसे मजबूत मुद्रा है ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग (British Pound Sterling). इसका करेंसी कोड GBP है. एक ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग फिलहाल 1.21 अमेरिकी डॉलर के बराबर है. भारतीय मुद्रा से इसकी वैल्यू समझें तो एक जॉर्डन दिनार 96.30 रुपये के बराबर है।
Jordan Dinar

जॉर्डन दिनार (Jordan Dinar) JOD मुद्रा कोड के साथ, दुनिया की चौथी सबसे मजबूत मुद्रा है. एक जॉर्डन दिनार 1.41 अमेरिकी डॉलर या 1.16 यूरो के बराबर होता है. भारतीय मुद्रा से इसकी वैल्यू समझें तो एक जॉर्डन दिनार 112.24 रुपये के बराबर है।
ओमान रियाल

ओमान रियाल (Oman Rial)दुनिया की तीसरी सबसे मजबूत करेंसी है. इसका करेंसी कोड OMR है. एक ओमान रियाल की वैल्यू 2.60 अमेरिकी डॉलर के बराबर है.भारतीय मुद्रा में एक ओमान रियाल फिलहाल 206.96 रुपये के बराबर है।
बहरीन दिनार

दुनिया की दूसरी सबसे मजबूत करेंसी है बहरीन दिनार. इसका करेंसी कोड BHD है. एक बहरीन दिनार 2.65 अमेरिकी डॉलर के बराबर है. भारतीय मुद्रा में एक बहरीन दिनार फिलहाल 211.07 रुपये के बराबर है।
कुवैती दिनार
