Navratri :नवरात्री के अवसर पर ये 20 कारे मिल रही है सस्ती कीमत और फीचर्स जान हो जाओंगे हैरान

त्योहारी सीजन में तमाम सामानों पर अच्छे ऑफर्स मिलते हैं. कार निर्माता कंपनियां भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ऑफर्स देती हैं. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), हुंडई (Hyundai) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) जैसी कंपनियां भी ऑफर्स दे रही हैं. अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो हम आपको देश में बिकने वाली 20 कारों पर मिल रहे ऑफर्स की जानकारी देने वाले हैं ताकि आप उनके आधार पर कार खरीदकर अपने हजारों रुपये बचा सकें. इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, एक्सेसरीज बेनिफिटस आदि शामिल हैं.

यह भी पड़े :Maruti: Maruti की नयी Alto K10 करेंगी baleno का मार्केट डाउन कम पैसे में मिल रहे baleno से ज्यादा फीचर्स जाने

Maruti Suzuki की कारों पर ऑफर्स

1- Maruti Suzuki Alto- 18,000 रुपये तक
2- Maruti Suzuki S-Presso- 50,000 रुपये तक
3- Maruti Suzuki Celerio- 50,000 रुपये तक
4- Maruti Suzuki Eeco- 20,000 रुपये तक
5- Maruti Suzuki Ignis- 48,000 रुपये तक
6- Maruti Suzuki WagonR- 25,000 रुपये तक
7- Maruti Suzuki Swift- 40,000 रुपये तक
8- Maruti Suzuki Dzire- 15,000 रुपये तक
9- Maruti Suzuki Ciaz- 30,000 रुपये तक
10- Maruti Suzuki S Cross- 42,000 रुपये तक

यह भी पड़े :kheti samachar गेंहू की ये 8 किस्मो से होगी भरपूर पैदावार और ज्यादा मुनाफा जानिए इन किस्मो की विशेषताएं प्रति हेक्टेयर कितनी होगी उपज

Hyundai की कारों पर ऑफर्स

11- Hyundai Santro- 28,000 रुपये तक
12- Hyundai i10 Grand NIOS- 48,000 रुपये तक
13- Hyundai Aura- 23,000 रुपये तक
14- Hyundai i20- 20,000 रुपये तक
15- Hyundai Xcent Prime- 50,000 रुपये तक

Tata की कारों पर ऑफर्स

16- Tata Tiago- 23,000 रुपये तक
17- Tata Tigor- 23,000 रुपये तक
18- Tata Nexon- 20,000 रुपये तक
19- Tata Harrier- 45,000 रुपये तक
20- Tata Safari- 45,000 रुपये तक

नोट- सभी ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं और अलग-अलग राज्यों, शहरों और डीलरशिप्स के आधार पर बदल सकते हैं. इसीलिए, जब कार खरीदने जाएं तो पहले डीलरशिप से ऑफर्स के बारे में जानकारी ले लें कि उनके यहां क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *