Oppo का तगड़े फीचर्स के साथ दमदार 5G स्मार्टफोन हुआ लांच, स्टाइलिश लुक और धांसू बैटरी के साथ जाने कीमत

भारतीय बाजार में अलग-अलग कंपनी के मोबाइल लांच हुए है। Oppo A58 5G स्मार्टफोन बाजार में लांच हुआ। ओप्पो स्मार्टफोन में 5G प्रोसेसर के साथ डुअल सिम सपोर्ट के साथ इस मोबाइल में डुअल कैमरा सेटअप भी देखने को मिलता है। Oppo का तगड़े फीचर्स के साथ दमदार 5G स्मार्टफोन हुआ लांच, स्टाइलिश लुक और धांसू बैटरी के साथ जाने कीमत।
READ MORE-Urvashi Rautela:उर्वशी रौतेला के इस वीडियो को देख ऋषभ पंत भी हो जायेगे दीवाने, देखे वीडियो
Oppo A58 5G स्मार्टफोन के स्टाइलिश कलर (Stylish Colors of Oppo A58 5G Smartphone)

Oppo A58 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुआ है। Oppo A58 स्मार्टफोन की कीमत 19 हजार रुपये के लगभग हो सकती है। Oppo A58 स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज देखने को मिलता है। Oppo A58 स्मार्टफोन में HD+ डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट देखने को मिलता है। Oppo A58 स्मार्टफोन ब्रीज पर्पल, स्टार ब्लैक और सी ब्लू जैसे स्टाइलिश कलर के साथ देखने को मिलते है।
Oppo A58 5G स्मार्टफोन के शानदार कैमरा (Great Cameras of Oppo A58 5G Smartphone)
Oppo A58 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए कैमरा 50MP दिया गया है। Oppo A58 5जी मोबाइल में फास्ट चार्जिंग और 5000mAh बैटरी के साथ आता है। ओप्पो स्मार्टफोन में 6.56 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है। इस मोबाइल की स्क्रीन 600 Nits की ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आती है।

Oppo A58 स्मार्टफोन दमदार बैटरी के साथ (Oppo A58 Smartphone With Strong Battery)
Oppo A58 मोबाइल में 2 कैमरा सेटअप है जो 50MP के मेन लेंस के साथ देखने को मिलता है वहीं दूसरा लेंट 2MP है। स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी कैमरे के लिए कंपनी ने 8MP लेंस दिए हैं। Oppo A58 मोबाइल को 10 से 15 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं। Oppo A58 मोबाइल में 5000mAh बैटरी को 33w सपोर्ट के साथ दिया गया है।
READ MORE-Goat Farming: बकरी पालन के लिए सरकार की नयी स्कीम, देखे किन किन किसानो को मिलेगा लाभ

Oppo A58 5G स्मार्टफोन के धमाकेदार फीचर्स (Explosive features of Oppo A58 5G smartphone)
Oppo A58 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर देखने को मिलते है। इस मोबाइल का वजन 188 ग्राम है। स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 12 प्रोसेसर के साथ स्मार्टफोन में Color OS 12.1 पर काम करता है। स्मार्टफोन वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। ओप्पो स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।