Oppo का ये सबसे सस्ता 5G स्मार्टफ़ोन फीचर्स और लुक में देता है 50 हजार के मोबाइल को मात

Oppo का ये 16 हजार से भी कम का 5G फ़ोन फीचर्स और लुक में देता है 50 हजार के मोबाइल को मात Oppo कंपनी ने अपना नया फोन Oppo Reno 9 हालही में लांच किया है। आपको बता दें की यह फोन oppo reno 8 का अपडेटेड वर्जन है। Oppo Reno 9 में आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है तथा यह 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फोन का मूल्य 15,800 बताया जा रहा है। आइये अब हम आपको इस स्मार्टफोन के स्पेशल फीचर्स के बारे में बताते हैं।
Oppo का ये 16 हजार से भी कम का 5G फ़ोन फीचर्स और लुक में देता है 50 हजार के मोबाइल को मात

ये हैं Oppo Reno 9 के स्पेशल फीचर्स Here are the special features of Oppo Reno 9
Oppo Reno 9 में आपको 6.56 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्पले मिलती है। जिसका रेजोल्यूशन 720×1612 पिक्सेल है। इस फोन का डिस्प्ले 60 hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 4GB LPDDR4X रैम और 64GB इनवेरिएंट इंटरनल स्टोरेज में इस फोन को लांच किया गया है। कंपनी इस फोन में मीडिया टेक हेलो G35 चिपसेट को ऑफर कर रही है। फ्लैशलाइट के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप इसमें फोटोग्राफी के लिए दिया गया है। 50 मेगापिक्सल के कैमरे के अलावा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर भी आपको दिए जाते हैं। Oppo का ये 16 हजार से भी कम का 5G फ़ोन फीचर्स और लुक में देता है 50 हजार के मोबाइल को मात।
यह भी पढ़े : Maruti Suzuki7 Seater Wagon R ढेरो खूबियों के साथ आज ही लाये अपने घर कीमत भी है कम
Oppo का ये 16 हजार से भी कम का 5G फ़ोन फीचर्स और लुक में देता है 50 हजार के मोबाइल को मात

Oppo Reno 9 के समान्य फीचर्स General Features of Oppo Reno 9
Oppo का ये 16 हजार से भी कम का 5G फ़ोन फीचर्स और लुक में देता है 50 हजार के मोबाइल को मात इस स्मार्टफोन में आपको 5000 एमएच की दमदार बैटरी मिलती है। यह बैटरी 33w की SuperVOOC की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। C चार्जिंग 3.5mm हेडफोन जैक वाईफाई ब्लूटूथ 5.3 ब्लूटूथ माइक्रो एसडी कार्ड आदि सुविधाएं इस फोन में आपको कनेक्टिविटी के लिए दी जाती हैं। AI कलर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे ऑप्शन को इस फोन में दिया गया है। इस फोन को काफी लोग पसंद कर रहें हैं। फ्लिपकार्ट से आप इस फोन को खरीद सकते हैं। वहां इस फोन पर कई ऑफर भी चल रहें हैं। अतः आप वहां से इस फोन को काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं।